- 67 वें वार्षिक रेलवे राष्ट्रीय पुरस्कार, 2022 की ओवरऑल शील्ड गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड पश्चिम मध्य रेल को घोषित
- रेलवे बोर्ड द्वारा दक्षता शील्ड-2022 का पुरस्कार में पश्चिम मध्य रेल के मैकेनिकल विभाग को व्यक्तिगत और तीन विभाग की सयुंक्त रूप से घोषित
- इस वर्ष के रेलवे राष्ट्रीय पुरस्कार में सबसे जयादा शील्ड भी पमरे को घोषित
रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे बोर्ड स्तर का 67 वें वार्षिक रेलवे राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 के घोषित पुरस्कारों में पश्चिम मध्य रेल को पांच दक्षता शील्ड घोषित हुई हैं। जो कि स्थापना उपरांत वर्ष 2003 से लेकर अब तक पश्चिम मध्य रेल को दूसरी बार सबसे अधिक रेलवे राष्ट्रीय पुरस्कार घोषित हुआ है। इसके पहले वर्ष 2015 में भी पांच दक्षता शील्ड प्राप्त कर चुका हैं। जोन अधिकारियों ने बताया कि रेलवे बोर्ड स्तर की दक्षता शील्ड मिलने से पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता, अपर महाप्रबंधक शोभन चौधरी के मार्गदर्शन एवं प्रमुख विभागाध्यक्षों के नेतृत्व में सभी विभागों द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य के चलते हुआ है। जिसके अंतर्गत पमरे को ओवरऑल दक्षता शील्ड एवं मैकेनिकल विभाग को व्यक्तिगत और इसके अतिरिक्त तीन विभाग को दक्षता शील्ड सयुंक्त रूप से घोषित हुआ है।

ये शील्ड जीतीं
गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड - पश्चिम मध्य रेल के सभी विभागों के द्वारा किये उत्कृष्ट कार्यो के आंकलन के आधार पर ओवरऑल शील्ड गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड घोषित हुई है।
रोलिंग स्टॉक शील्ड - पश्चिम मध्य रेल के रोलिंग स्टॉक शील्ड मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग को व्यक्तिगत तौर पर घोषित। पश्चिम मध्य रेल के प्रमुख मुख्य मैकैनिकल इंजीनियर के नेतृत्व में मैकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किए गए रोलिंग स्टॉक से सम्बंधित प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के कारण घोषित हुआ है।
व्यापक स्वास्थ देखभाल शील्ड- पश्चिम मध्य रेल के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक के नेतृत्व में केन्द्रीय चिकित्सालय एवं स्वास्थ इकाइयों के चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड -19 के दौरान बेहतर चिकित्सा सुविधा एवं शत्-प्रतिशत टीकाकरण अभियान को सफल बनाया तथा अन्य सभी चिकित्सीय सुविधाओं को उपलब्ध कराके सराहनीय उत्कृष्ट कार्य किया गया। यह शील्ड पमरे के चिकित्सा विभाग को सयुंक्त रूप से घोषित हुई है।
कार्मिक प्रबंधन शील्ड- पश्चिम मध्य रेल के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी के नेतृत्व में कार्मिक विभाग द्वारा रेल कर्मचारियों को समय-समय पर सभी जानकारियों उपलब्ध कराके बेहतर प्रबंधन के साथ करते हुए पमरे के सभी कर्मचारियों को ऑनलाइन हर सुविधा को कर्यवान्वित किया गया पुरे भारतीय रेलवे में सभी कर्मचारियों का सर्विस रिकॉर्ड ऑनलाइन वेबसाईट (एचआरएमएस पोर्टल ) पर अपलोड कर दिया गया । यह शील्ड पमरे के कार्मिक विभाग को सयुंक्त रूप से घोषित हुई है ।
बिक्री प्रंबधन शील्ड- पश्चिम मध्य रेल के प्रमुख मुख्य भंडार प्रबंधक के नेतृत्व में भंडार विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक बिक्री करके सराहनीय कार्य किया गया। यह शील्ड पमरे के भंडार विभाग को सयुंक्त रूप से घोषित हुई है।