जबलपुरPublished: May 18, 2023 11:37:04 am
Lalit kostha
बादलों की आंख-मिचौली ने बढ़ाई बेचैनी, आज फिर तप रहे सूर्यदेव - देखें वीडियो
जबलपुर. शहर का मौसम बुधवार को फिर बदला। मंगलवार की रात बादलों के जमावड़े व बूंदाबांदी के बाद बुधवार सुबह से मौसम गर्म रहा। दिनभर सूरज ने अपनी गर्मी बरसाई। पसीने से लोग तरबतर होते रहे। शाम होते ही मौसम की रंगत बदलने लगी। साढ़े चार बजे आसमान पर फिर बादल मंडराने लगे। इससे गर्मी से कुछ राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से सूर्यदेव पूरी प्रचंडता के साथ तपेंगे।