जबलपुरPublished: Oct 27, 2022 11:57:20 am
Lalit kostha
जींस हब बनेगा जबलपुर, तैयार हुआ रंगाई-धुलाई प्लांट
जबलपुर. शहर की गारमेंट इंडस्ट्री में जल्द ही जींस पेंट और शर्ट नए उत्पाद के रूप में शामिल होगा। इस गारमेंट के लिए डाइंग और वॉशिंग प्लांट की स्थापना रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर में हो चुकी है। कपडे़ में वैल्यू एडीशन के लिए सुविधा केंद्र (सीएफसी) में मशीनें आ चुकी हैं। ईटीपी का काम पूरा होते ही यह प्लांट काम करना शुरू कर देंगे। ऐसे में शहर में नए वस्त्र निर्माताओं को उभरने का अवसर मिलेगा। साथ ही प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से ढाई हजार से अधिक लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा। प्लांट लगने से बाहर के व्यापारी भी जबलपुर आ सकते हैं।