scriptजबलपुर में अब 31 घंटे का होगा लॉक डाउन | Jabalpur will now have a 31-hour lock down | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर में अब 31 घंटे का होगा लॉक डाउन

शनिवार रात 10 बजे से शुरू होगा लॉक डाउन

जबलपुरAug 21, 2020 / 08:59 pm

Manish garg

Total lock down

Total lock down

जबलपुर

कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए जबलपुर में जिला प्रशासन द्वारा शनिवार रात से 31 घंटे का टोटल लॉक डाउन लगाया जा रहा है। इस दौरान जनरल स्टोर, फल, सब्जी की दुकानें भी बंद रहेंगी। अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोडऩे के लिए शनिवार रात १० बजे से जिले में लॉकडाउन रहेगा। यह २४ अगस्त सुबह ५ बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान किसी भी व्यक्ति को बिना किसी काम के बाहर निकलने पर पाबंदी होगी। सब्जी और फलों की दुकानें नहीं खुलेंगी। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर किसी भी प्रकार के वाहनों को सड़कों पर दौड़ाने की छूट नहीं होगी। केवल अत्यावश्यक सेवाओं वाले कर्मचारी इससे मुक्त रहेंगे। कलेक्टर भरत यादव ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। लॉकडाउन में केवल अति आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध की दुकान, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी आदि खुली रहेंगी। एयरपोर्ट और रेलयात्रियों के लिए आवागमन को मुक्त रखा गया है। आयुध निर्माणियां और ५०६ बेस वर्कशॉप, सीओडी तथा रिछाई तथा अधारताल औद्योगिक क्षेत्रों की उत्पादन इकाइयों पर भी बंद का नियम लागू होगा।

Home / Jabalpur / जबलपुर में अब 31 घंटे का होगा लॉक डाउन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो