script

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा: 130 वर्ष में पहली बार नहीं जनदर्शन देने नहीं निकले भगवान-देखें वीडियो

locationजबलपुरPublished: Jun 23, 2020 03:06:01 pm

Submitted by:

Lalit kostha

भगवान जगन्नाथ रथयात्रा: 130 वर्ष में पहली बार नहीं जनदर्शन देने नहीं निकले भगवान-देखें वीडियो

jagannath.png

jagannath rath yatra 2020

जबलपुर। वात्री साहू समाज की ओर से पिछले 130 वर्ष से प्रतिवर्ष निकाली जानेवाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा इस वर्ष नहीं निकाली गई। कोरोना संक्रमण की वजह से वात्री साहू समाज ने जनहित में रथयात्रा न निकालने का निर्णय लिया था। जिसके बाद भक्तों के दर्शनार्थ भगवान अपने भाई-बहिन के साथ साहू धर्मशाला गढ़ा फाटक में बनाए गए अस्थायी मंदिर में 13 दिन के लिए विराजमान किए गए हैं। जहां प्रतिदिन सुबह 8 से 10 तथा शाम ६:30 से 8:30 बजे तक भगवान के दर्शन होंगे। भगवान जगन्नाथ स्वामी रथयात्रा महोत्सव पर मंगलवार 23 जून को वात्री साहू समाज संचालित श्रीजगदीश स्वामी कर्मा माई शंकर भगवान मंदिर ट्रस्ट की ओर से साहू धर्मशाला, गढ़ा फाटक में बनाए गए अस्थायी मंदिर में दोपहर 12 बजे भगवान का पूजन अर्चन कर विराजमान किया गया है।

दूर-दूर रहकर श्रद्धालुओं ने किए भगवान के दर्शन

 

 

साहू समाज ट्र्स्ट के चौधरी मुकेश साहू ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण का नीलमाधव अवतार श्रीजगन्नाथ स्वामी के रूप में अपने भाई बलभद्र और सुभद्रा के साथ प्रतिवर्ष आषाढ़ शुक्ल की द्वितीया तिथि को रथ में सवार होकर जनता को दर्शन देने निकलते हैं। सदस्य श्रीकान्त साहू ने बताया कि समाज के वरिष्ठ जनों की सहमति एवं प्रशासन के निर्देशानुसार रथयात्रा के पूर्व ही मंदिर को पूरी तरह सेनेटाइज कराते हुए सफाई, साज-सज्जा की गई है। ट्रस्ट के निर्णय अनुसार ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए, मास्क लगाने के बाद दर्शन कराए जा रहे हैं।