scriptजगन्नाथ रथ यात्रा- आज जनदर्शन को निकलेंगे जगन्नाथ, बांटेंगे भात का प्रसाद | jagannath rath yatra live streaming | Patrika News

जगन्नाथ रथ यात्रा- आज जनदर्शन को निकलेंगे जगन्नाथ, बांटेंगे भात का प्रसाद

locationजबलपुरPublished: Jul 14, 2018 08:05:18 am

Submitted by:

Lalit kostha

जगन्नाथ रथ यात्रा- आज जनदर्शन को निकलेंगे जगन्नाथ, बांटेंगे भात का प्रसाद
 

, famous Jagannath mandir

, famous Jagannath mandir

जबलपुर. संस्कारधानी में स्थित सभी जगदीश मंदिरों के पट शुक्रवार को खुल गए। नेत्रोत्सव में भगवान जगन्नाथ स्वामी ने भक्तों को दर्शन दिए। मंदिरों में सुबह से शुरू हुआ पूजन-अर्चन का दौर देर शाम तक जारी रहा। कई मंदिरों में भजन-कीर्तन भी हुए। भक्तों के कल्याण के लिए भगवान जगन्नाथ भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ आज शाम चार बजे रथ पर सवार हो नगर भ्रमण पर निकलेंगे। वे भक्तों को भात का प्रसाद भी वितरण करेंगे।

जगद्गुरु डॉ. स्वामी श्याम देवाचार्य के सान्निध्य में बड़ा फुहारा में संत जन भगवान की आरती करेंगे। इसके बाद सभी मंदिरों से रथयात्रा मिलौनीगंज पहुंचेगी। यहां धार्मिक परम्परा के अनुसार भगवान जगन्नाथ की मौसी के घर के रूप में बनाए गए स्थान पर रथ यात्रा का विश्राम होगा। सनातन धर्म महासभा के श्याम साहनी और शरद काबरा ने बताया, सभी जगदीश मंदिरों से दोपहर एक बजे रथयात्रा शुरू होकर शाम चार बजे बड़ा फुहारा पहुंचेगी। यहां से मुख्य रथयात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया, श्री जगदीश मंदिर गढ़ाफाटक, घमंडी चौक, हनुमानताल, सूजी मोहल्ला, आइटीआइ, सिटी बंगाली क्लब, इस्कान मंदिर, याुवा मंडल सुभाष टॉकीज आदि मंदिरों की समितियां रथयात्रा में शामिल होंगी।

news fact-

बड़ा फुहारा से आज शाम निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा
जगदीश मंदिरों के पट खुले, नेत्रोत्सव कर किया पूजन

शोभायात्रा के लिए अधिकारी तैनात
जगदीश मंदिर गढ़ाफ ाटक से शनिवार को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ शोभायात्रा के मद्देनजर शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर छवि भारद्वाज ने अनुविभागीय दंडाधिकारी गोरखपुर मनीषा वास्कले को कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी है। उनके साथ तहसीलदार गोरखपुर तृप्ति पटैरिया को तैनात किया गया है। तहसीलदार मुनौवर खान को कोतवाली क्षेत्र, शैलेष द्विवेदी को गोहलपुर क्षेत्र, नायब तहसीलदार नीरज तखरया को ओमती क्षेत्र, तहसीलदार श्यामसुंदर आनंद को गोरखपुर, तहसीलदार स्वाति आर सूर्या को रांझी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व सौंपा गया है।

फुहारा में आज शाम वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
भगवान जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने 18 स्थानों पर डायवर्ट प्वाइंट घोषित किए हैं। फुहारा क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। रथयात्रा जगदीश मंदिर गढ़ा फाटक से होते हुए बड़ा फुहारा, कमानिया गेट, सराफा, कोतवाली व मिलौनीगंज पहुंचेगी। एक यात्रा माढ़ोताल से दमोहनाका होते हुए मिलौनीगंज पहुंचेगी। इन मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
ये हैं डायवर्सन प्वाइंट : कछियाना, तुलाराम चौक, पुराना फूलमंडी, शंकर घी भंडार, भार्गव चौक, बड़े महावीर, बल्देवबाग, पांडे चौक, विजय कटपीस, खटीक मोहल्ला, दीक्षितपुरा, शहाबाबा तिराह, तमरहाई अंदर का, हनुमानताल, गुड़हाई, मिलौनीगंज के आगे, घोड़ा नक्काश व भानतलैया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो