scriptनगर को प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छ रखने की ली शपथ | Jagrukta Raili in Panagar Jabalpur | Patrika News

नगर को प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छ रखने की ली शपथ

locationजबलपुरPublished: Nov 26, 2021 06:55:01 pm

Submitted by:

Sanjay Umrey

आज़ादी का अमृत महोत्सव, छात्र-छात्राओं ने किया जागरूक

आज़ादी का अमृत महोत्सव, छात्र-छात्राओं ने किया जागरूक

आज़ादी का अमृत महोत्सव, छात्र-छात्राओं ने किया जागरूक

पनागर। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नगर पालिका परिषद पनागर द्वारा आयोजन किया गया। शिवाजी वार्ड में स्थित बिन्नी बाई जैन कन्या शाला में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता की गई। इसमें शाला के छात्र एवं छात्राओं को स्वच्छता के प्रति सजग रहने हेतु एवं प्लास्टिक मुक्त नगर को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य राजेन्द्र पाठक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेन्द्र कुमार, सहायक उपयंत्री नम्रता बरारे, नोडल अधिकारी स्वच्छता सर्वेक्षण शिवम जैन, सहायक मनु गौतम, रूपेश चौबे आदि उपस्थित थे।
टीकाकरण के लिए निकाली रैली
कुंडम में टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत कुंडम अस्पताल से बस स्टैंड कमानिया गेट बाजार चौक मेन रोड तक जागरुकता रैली निकाली गई। कोरोना टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत दूसरा डोज लगवाने हेतु ग्राम के लोगों को जागरूक किया। स्कूली छात्र छात्राओं के साथ समस्त शासकीय अमला, पंचायत विभाग, आशा कार्यकर्ता एवं शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान बीईई रोहित डोंगरे, टीकाकरण प्रभारी प्रीतम झरिया, माया परस्ते, खुशनुमा खान, डीएस उरेती, नारायण साहू, मिथिलेश पुरी, अंबिका तिवारी आदि सक्रिय थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो