जबलपुरPublished: Jul 21, 2023 12:34:01 pm
Rahul Mishra
कर्नाटक के हीरोकोड़ी में जैन संत कामकुमार नंदी की वीभत्स हत्या के विरोध में नगर का जैन समाज उबल पड़ा। जैन मुनियों की सुरक्ष की मांग को लेकर जैन समाज ने गुरूवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।
-मौन जुलूस निकालकर कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या का जताया विरोध
-दुकानें रखीं बन्द, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जबलपुर। कर्नाटक के हीरोकोड़ी में जैन संत कामकुमार नंदी की वीभत्स हत्या के विरोध में नगर का जैन समाज उबल पड़ा। जैन मुनियों की सुरक्ष की मांग को लेकर जैन समाज ने गुरूवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। सुबह 10.30 बजे बड़ी संख्या में जैन मतावलंबियों ने कमानिया गेट से मालवीय चौक तक मौन जुलूस निकाला। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जैन व्यापारियों ने अपनी दुकानें व व्यवसायिक प्रतिष्ठान दोपहर 2 बजे तक बन्द रखे।