scriptडम्पर में बैठकर पहुंचे राजस्व और माइनिंग अधिकारी, खिन्नी घाट से जेसीबी और ट्रैक्टर जब्त | JCB and tractor seized from Khinni Ghat | Patrika News

डम्पर में बैठकर पहुंचे राजस्व और माइनिंग अधिकारी, खिन्नी घाट से जेसीबी और ट्रैक्टर जब्त

locationजबलपुरPublished: Dec 15, 2019 01:21:59 am

Submitted by:

sudarshan ahirwa

शासकीय कार्य में बाधा डालने पर रेत माफिया पर प्रकरण दर्ज

JCB and tractor seized from Khinni Ghat

JCB and tractor seized from Khinni Ghat

जबलपुर. सिहोरा. गोसलपुर क्षेत्र के अंतर्गत हिरन नदी के घाटों से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। पोकलेन और जेसीबी लगाकर हिरन नदी को छलनी कर रेत निकाली जा रही है, साथ ही गोसलपुर खिन्नी मार्ग में सडक़ किनारे और खेतों में रेत का अवैध स्टॉक किया गया है।

शनिवार को राजस्व विभाग और माइनिंग के अमले ने डम्पर में बैठकर छापामार कार्रवाई की। एसडीएम गौरव बैनल, तहसीलदार मझौली अनूप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सिहोरा राहुल मेश्राम और माइनिंग विभाग से देवेंद्र पटले टीम के साथ डम्पर में बैठकर मझौली तहसील के देवरी ग्राम खिन्नी घाट पहुंचे। यहा रेत के अवैध उत्खनन में लगे टै्रक्टर, जेसीबी जब्त की। शासकीय कार्य में बाधा डालने पर रेत माफिया राजेंद्र पटेल, गोलू ठाकुर चार लोगों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया।

जानकारी के अनुसार राजस्व अमला जेसीबी एमपी 20 डीए 1848 को कब्जे में लेकर थाने ले जा रहे थे, तभी मल्हाना निवासी राजेन्द्र पटेल और कछपुरा गोसलपुर निवासी मनोहर पटेल, चन्नौटा निवासी भगवान सिंह ने अमले के सामने कार अड़ा दी। पीछे से रज्जन बर्मन और अयोध्या प्रसाद निवासी खिन्नी भी आ गए। सभी ने शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए वाहनों को थाने ले जाने से रोका। राजस्व अमले ने होमगार्ड जवानों की मदद से कार को रास्ते से हटाया गया और उसे भी जब्त गोसलुपर थाने ले आए। यहां खनिज अधिकारी देवेंद्र पटले ने गोसलपुर थाने में शासकीय कार्य में बाधा डालने की शिकायत दी। पुलिस ने रेत माफियाओं पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो