scriptAction बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रही थी जेसीबी | JCB was operating without registration | Patrika News
जबलपुर

Action बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रही थी जेसीबी

आरटीओ की टीम ने जेसीबी समेत तीन अन्य वाहनों को भी किया जब्त

जबलपुरFeb 15, 2020 / 06:04 pm

virendra rajak

rto.jpg
जबलपुर, बिना रजिस्ट्रेशन के एक जेसीबी लंबे समय से संचालित हो रही थी। संचालक ने उसका टैक्स भी आरटीओ में जमा नहंी किया था। इसका खुलासा शनिवार को उस वक्त हुआ, जब खुलेआम संचालित हो रही जेसीबी को आरटीओ की टीम ने पकड़ा। टीम ने जब दस्तावेज देखे, तो इसका खुलासा हुआ। उक्त जेसीबी के समेत चार वाहनों को जहां जब्त कर लिया गया, वहीं तीन से मौके पर टैक्स जमा कराया गया।
आरटीओ संतोष पॉल ने बताया कि गोसलपुर और पाटन बाइपास पर कार्रवाई की गई। जिस जेसीबी को पकड़ा गया, उसका चेचिस नंबर 40034 था। दस्तावेजों की जांच में पता चला कि उसका तो रजिस्ट्रेशन ही नहीं हुआ, जिस कारण उसका न तो टैक्स जमा कराया गया। वह पूरी तरह से नियम विरुद्ध तरीके से संचालित हो रही थी। जिस पर उसे तत्काल जब्त कर लिया गया। वहीं एमपी 34 एच 0173 पर एक लाख 13 हजार 256 रुपए और एमपी 34 एच 0172 पर 43 हजार 506 रुपए तथा एमपी17 सी 5919 पर 69 हजार 826 रुपए का टैक्स बकाया था। उक्त तीनों वाहनों को भी टीम ने जब्त कर लिया। पॉल के मुताबिक कार्रवाई के दौरान कुल 33 वाहनों की जांच की गई, जिनसे 14 हजार 500 रुपए का समन शुल्क वसूला गया। कार्रवाई के दौरान एमपी 20 एचबी 0461 के संचालक ने मौके पर बकाया टैक्स 34 हजार 578 रुपए, एमपी 21 एच 0380 के संचालक ने बकाया 25 हजार 24 रुपए और एमपी 20 एचबी 2466 के संचालक ने भी 25 हजार 24 रुपए तत्काल जमा किए। जिस कारण उक्त वाहनों को छोड़ दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो