जबलपुर

जेईसी मनाएगा प्लेटिनम जुबली के रूप में यह सत्र

बोओडी की बैठक में निर्णय, एलुमिनाय से लिया जाएगा मार्गदर्शन
 

जबलपुरApr 01, 2021 / 10:15 pm

Mayank Kumar Sahu

JEC will celebrate this session as Platinum Jubilee

जबलपुर।

जबलपुर इंजीनियरिंग महाविद्यालय में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की ऑनलाइन मोड पर बैठक आयोजित की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि वर्ष 2021-22 का यह सत्र संस्था प्लेटिनम जुबली के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान संस्थान के विकास, उन्नयन आदि दिशा में कार्य किए जाने के साथ ही बजट पर भी चर्चा की गई। ऑनलाइन मोड पर आयोजित हुई बैठक में रोमेश शोबती सदस्य एल्यूमिनाई एसोसिसएशन एवं पद्मभूषण अजय चौधरी ने महाविद्यालय के विकास एवं उन्नयन हेतु चर्चा की। उन्होंने आश्वस्त किया कि अगले सत्र में संस्था में एआई और डाटा साइंस तथा मेकट्रॉनिक्स ब्रांच को खोला जाएगा। ऑनलाइन बैठक में शामिल हुई तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोदा यशोधरा राजे सिंधिया ने महाविद्यालय में बायोडायवर्सिटी एवं स्वच्छ पर्यावरण बनाने हेतु पुराने पेड़ों को धरोहर के रूप में संरक्षित करने की दिशा में बात रखी। इस गौरवशाली महाविद्यालय को देश के उच्च महाविद्यालय की श्रेणी में लाने हेतु एलुमनाय के मार्गदर्शन लेने हेतु उन्होंने प्रेरित किया। बैठक में प्राचार्य डॉ.एके शर्मा ने कहा कि सभी आवश्यक तैयारियां कॉलेज प्रबंधन द्वारा शुरू कर दी गई हैं। कॉलेज की गरिमा के अनुरूप हमने पूरे संत्रात के दौरान कॉलेज में विभिद आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है।
ऑनलाइन मोड पर आयोजित हुई बैठक में मुकेशचंद गुप्ता, सचिव तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार, डॉ. एम धाकड़ तकनीकी शिक्षा संचालनालय, संत सिंह परिहार, शोभन चौधरी एजीएम पमरे, प्रशांत सिंह, डॉ. शैलजा शुक्ला प्राध्यापक, डॉ.राजीव चांडक प्राध्यापक, डॉ.एके कोरी प्राध्यापक, अखिलेश जैन, डॉ.एआर जाउस्कर प्राध्यापक,डॉ.प्रशांत जैन आदि उपस्थित थे बैठक के दौरान

 

Home / Jabalpur / जेईसी मनाएगा प्लेटिनम जुबली के रूप में यह सत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.