scriptJEE Advance 2019 के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड | jee advance admit card 2019 Know How To Download | Patrika News

JEE Advance 2019 के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

locationजबलपुरPublished: May 20, 2019 08:15:12 pm

Submitted by:

abhishek dixit

जेइइ एडवांस के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

jee

iit-jee mans,IIT Advance,IIT Advance Exam,IIT Advance Exam Tips,

जबलपुर. जेइइ एडवांस के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। इसकी परीक्षा 27 मई को ऑनलाइन मोड में होगी। एडमिट कार्ड कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करना होगा। 27 मई को यह एग्जाम कम्प्यूटर बेस्ड होगा। इस साथ देशभर से करीब 2.5 स्टूडेंट्स इसमें परीक्षा देंगे। जेइइ मेन 2019 के अंकों के आधार पर इस साल जेइइ एडवांस की परीक्षा होगी।

इस तरह करें डाउनलोड
– ऑफिशियल वेबसाइट जेइइएडीवी.एसी.इन पर जाएं।
– इसके बाद होमपेज पर जेइइ एडवांस एडमिट कार्ड 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
– रजिस्ट्रेशन नंबर का यूज कर लॉग इन करें।
– आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्पले होगा।

Read Also : वीडियो में देखिए कैसे बनते हैं ईमानदार पत्रकार, कैसे बनती है सच्ची खबर- सुनें पत्रकार की जुबानी

गलती होने पर तुरंत सम्पर्क करें
एडमिट कार्ड में कैंडिडेट्स का नाम, रोल नंबर, फोटो, सिग्नेचर, डेट ऑफ बर्थ, एडे्रस, कैटेगरी आदि डिस्पले होगी। इसे पूरी तरह से चैक करें। यदि इसमें कोई त्रुटि पाई जाती है या फिर एडमिट कार्ड डाउनलोड होने में किसी भी तरह की दिक्कत होती है तो जोनल कोओर्डिनेटर आइआइटी के अध्यक्ष से सम्पर्क करें। जेइइ एडवांस में दो पेपर्स होंगे, सभी में 54 सवाल शामिल होंगे।

ऐसे करें तैयारी पर फोकस
– रोजाना 40 से 80 क्वेश्चन न्यूमेरिकल सॉल्व करें।
– क्वेश्चन सॉल्व करते समय समय सीमा का विशेष ध्यान रखें।
– अपने टॉपिक्स की लिस्ट बनाएं, जिसमें अधिक माक्र्स वाले क्वेश्चन शामिल करें।
– मेंस की परीक्षा में जिस टॉपिक में सबसे ज्यादा प्रॉब्लम आई थी, उस पर अभी से फोकस कर दें।
– ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट सॉल्व करें।
– फिजिक्स और मैथ्स विषय पर सबसे ज्यादा फोकस करें।
– कैमिस्ट्री में स्कोरिंग अच्छी होती है इसके लिए जरूरी है कि इसके सभी डाउट्स क्लीयर कर लें।
– मेंस के नोट्स के अधिक रीविजन करें।
– हर टॉपिक के डाउट्स की लिस्ट बनाए और फिर उसे दूर करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो