जबलपुरPublished: Oct 21, 2017 03:48:06 pm
Lalit kostha
काल भैरव बाबा जीवन में सफलता के नए द्वार प्रशस्त करते हैं
जबलपुर। मां काली के पुत्र कहे जाने वाले भगवान कालभैरव का पूजन विशेष कर शनिवार को किया जाता है। जबलपुर स्थित बाजना मठ मंदिर में काल भैरव बाबा की बाल रुप प्रतिमा स्थापित है। यह सिद्ध तांत्रिक मंदिर भी माना जाता है। जहां शनिवार को तेल चढ़ाने और भगवान का पूजन करने से समस्त बाधाएं दूर हो जाती हैं। वही काल भैरव बाबा जीवन में सफलता के नए द्वार प्रशस्त करते हैं।