scriptआखिर यूपी में कहां से सप्लाई हो रहे भाड़े के शूटर? | From Where In Up Shooters Are Supplying | Patrika News
क्राइम

आखिर यूपी में कहां से सप्लाई हो रहे भाड़े के शूटर?

ज्यादातर नामी अपराधी जेल में सजा काट रहे हैं और भाड़े के शूटर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आखिर ये शूटर कहां से आ रहे हैं इसका पुलिस अधिकारीयों के पास जबाव नहीं है।

Jan 21, 2016 / 12:28 pm

Sudhir Kumar

लखनऊ. इस समय यूपी में लगातार हो रहे खून खराबे के में हो रहीं हत्याओं के पीछे भाड़े के शूटरों का हाथ बताया जा रहा है। अब सवाल उठता कि ज्यादातर नामी अपराधी जेल में सजा काट रहे हैं और भाड़े के शूटर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आखिर ये शूटर कहां से आ रहे हैं इसका पुलिस अधिकारीयों के पास जबाव नहीं है।

आप को बता दें पिछले दिनों यूपी में कई गोली मारकर हत्या हो चुकीं हैं। लेकिन पुलिस इन हत्यारों तक नहीं पहुंच पायी। राजधानी लखनऊ में पिछले दिनों कैंट इलाके में सीरियल किलर भाई सलीम और उसके भाई रुस्तम के गुर्गे शूटर राहुल को एवं उसके साथी मोनू को दबोचा था। दोनों ही साथ ही एक हत्या की सुपारी लेकर यहां पहुंचे थे। बता दें कि राहुल के भाई सुशील पर पार्षद पप्पू पांडेय की दिनदहाड़े हत्या किए जाने का आरोप था। पिछले सालों अमीनाबाद क्षेत्र में दिनदहाड़े पप्पू पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में एसएसपी राजेश कुमार पाण्डेय का कहना है जेल में बंद सीरियल किलर के दो गुर्गों को कैंट पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है बाकी के शूटरों की जानकारी नहीं है।

एक दिन में सात हत्याओं से दहल चुका यूपी
पिछले 16 जनवरी को अलग-अलग जिलों में हुयी हत्या की सात वारदातों से यूपी में लोग दहशत में हैं। बदमाशों ने आजमगढ़ तथा बुलंदशहर में दो-दो, कन्नौज, फीरोजबाद व बागपत में एक-एक को मौत के घाट उतार दिया था।

केस नम्बर एक: यूपी के बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के टांडा मोहल्ले में शनिवार सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाका गूंज उठा। बदमाशों ने दो भाइयों रिंकू व कमल को घर में घुसकर गोलियों से भून डाला।

केस नम्बर दो: यूपी के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्रामसभा डोडोपुर के कृष्णा नगर में अपने घर के बाहर बैठे छोटेलाल सोनकर को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

केस नम्बर तीन: आजमगढ़ जिले के ही तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जरमजेपुर के पास सुबह बदमाशों ने एक युवक की गोली मार मौत की नींद सुला दिया।

केस नम्बर चार: यूपी के कन्नौज जिले के सौरिख के शंकरपुर गांव में सुबह दो पक्षों में गोली चली। इस गोली कांड में मनु सिंह (30) की दर्दनाक मौत हो गई।

केस नम्बर पांच: यूपी के फीरोजाबद जिले के खैरगढ़ थाना क्षेत्र के दरिगापुर नावली तिराहे पर कार सवार हमलावरों ने एक युवक को बेरहमी से कुचला कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पहचान मिटाने के लिए उसके शव को जला दिया।

केस नम्बर छह: यूपी के बागपत जिले के सूप गांव में बेरहम हत्यारों ने सतवीर की हत्या करने के बाद शव को मलकपुर के जंगल में फेंका दिया।

ये हैं इनामी शार्प शूटर
यूपी में शार्प शूटरों का बोलबाला रहा है। पिछले वर्ष कई ऐसी सनसनीखेज वारदातें हुईं जिनमे इन शूटरों का हाथ था। हलाकि पुलिस और यूपी एसटीएफ ने इन शूटरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। शूटरों के पास से प्रतिबंधित बोर की पिस्टल कारबाइन के साथ कारतूस व अन्य सामान भी बरामद किया जा चुका है। लेकिन जेल में बंद ये शूटर सुपारी लेकर अपने गुर्गों से हत्याएं करवा रहे हैं।

चवन्नी पर घोषित था 50 हजार का इनाम
उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम को 03 अगस्त 2015 बड़ी सफलता मिली थी। एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी शार्प शूटर सुमित सिंह ऊर्फ मोनू चवन्नी को उसके एक साथी के साथ लखनऊ के कुकरैल इलाके के बंधे से गिरफ्तार किया था। सुमित के पास से 32 बोर की एक पिस्टल, प्रतिबंधित 9 एमएम की एक कारबाइन, 5 कारतूस, 315 बोर का एक तमंचा, पांच सिम कार्ड सहित दो मोबाइल बरामद हुए थे। सुमित सिंह के खिलाफ यूपी और बिहार में हत्या, लूट और रंगदारी के 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। सुमित मूल रूप से मऊ जिले के नरई इमलिया इलाके का निवासी है और उसका साथी चंद्रिका साहनी ऊर्फ पप्पू गोरखपुर के सुरहिया का रहने वाला है। चवन्नी ने पिछले वर्ष 31 अगस्त 2015 को बलिया के उभाव थाना क्षेत्र में परसुराम मिश्र और उसके बेटे की हत्या कर दी थी। जिसके बाद वह फरार हो गया तब उस पर 50 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। वह इनामी व पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के करीबी शूटर में गिना जाता है।

सुंदर भाटी गैंग के शार्प शूटर अशोक गुर्जर
यूपी की गाजियाबाद पुलिस ने 07 फरवरी 2015 को मुठभेड़ के दौरान सुंदर भाटी गैंग के शार्प शूटर अशोक गुर्जर को अरेस्ट किया। अशोक गुर्जर पर उत्तराखंड पुलिस ने 20 हजार का इनाम रखा था। पुलिस और सुंदर भाटी गिरोह के तीन बदमाश 15 मिनट तक गोलियां बरसाते रहे। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शॉप शूटर अशोक गुर्जर को पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। पकड़े गए तीनों बदमाशों पर 50 हजार के इनामी थे। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एक कुख्यात अपराधी दिल्ली से

Home / Crime / आखिर यूपी में कहां से सप्लाई हो रहे भाड़े के शूटर?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो