script\"Emerged on the map of tourism district\" | \"पर्यटन के नक्शे पर उभरे जिला\" | Patrika News

\"पर्यटन के नक्शे पर उभरे जिला\"

locationहनुमानगढ़Published: Jan 16, 2015 12:02:54 pm

Submitted by:

Super Admin

हनुमानगढ़। सोशल वेल्फेयर सोसायटी की ओर से अध्यक्ष सुमन चावला के नेतृत्व में सोमवार को ...

हनुमानगढ़। सोशल वेल्फेयर सोसायटी की ओर से अध्यक्ष सुमन चावला के नेतृत्व में सोमवार को शहर व जिले के विकास की विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम होशियार सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के अनुसार घग्घर क्षेत्र में भूमिगत जल स्तर काफी ऊंचा है। इसके अलावा इंदिरा गांधी नहर के पानी से भी यहां सिंचाई होती है। इसलिए अच्छे किस्म के चावल की खेती बड़े स्तर पर होती है।

सरकार इस क्षेत्र को राइस बेल्ट घोषित कर किसानों को अतिरिक्त व सस्ती बिजली दे। ज्ञापन में हनुमानगढ़ को भटनेर दुर्ग, कालीबंगा, भद्रकाली मंदिर, गोगामेड़ी, गुरूद्वारा सुखासिंह महताबसिंह आदि प्रसिद्ध स्थान होने के कारण पर्यटन के नक्शे पर पहचान दिलाने के लिए सरकार की ओर से विशेष प्रयास करने की मांग की गई।

इसके अलावा कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करने, बड़ोपल में बर्ड सेंचूरी बनाने, जिला अस्पताल में 300 बैड स्वीकृत करने आदि की मांग भी की गई। ज्ञापन देने वालों मे सोसायटी की सचिव दर्शना अग्रवाल, मंजुला गर्ग, रामकुमार स्वामी, अशोक सुथार, उर्मिला धुडिया, वीना गर्ग, सुखराम आदि शामिल थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.