करें कामदेव को प्रसन्न, इस मंत्र के जाप से सुखी होगा वैवाहिक जीवन
कामदेव से जुड़ी हर बात ऋग्वेद, अर्थववेद सहित अन्य शास्त्रों में मिलती है, श्रीकृष्ण और रुक्मणी के पुत्र माने जाते हैं

हिन्दु मान्यताओं में कामदेव को प्यार का देवता माना गया है। कामदेव से जुड़ी हर बात ऋग्वेद, अर्थववेद सहित अन्य शास्त्रों में मिलती है। कामदेव को उनकी कहानियों से ज्यादा जाना जाता है। कई लोग उन्हें
अच्छी शादीशुदा जिंदगी पाने के लिए पूजते हैं। तो कोई अपनी महबूबा या प्रेमिका का प्यार पाने के लिए पूजता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कामदेव का एक मंत्र ऐसा भी है जिसका जप करने से आपका प्यार आपकी तरफ खिंचा चला आता है। इस मंत्र को 'क्लीं मंत्र' कहते हैं।
प्रेम व यौन इच्छाओं को देते हैं बल
कामदेव भगवान विष्ण और लक्ष्मी के अवतार के रूप में द्वापर युग में अवतरित श्रीकृष्ण और रुक्मणी के पुत्र माने जाते हैं। उन्हें ग्रीक के एरोस और क्यूपिड ऑफ वेस्टनर्स जैसे देवताओं सा बताया जाता है। कामदेव को ऐसे ग्रहों का स्वामी माना जाता है जो यौन इच्छाओं को बल देने वाले माने जाते हैं।

प्रेम की देवी के पति
कामदेव को युवा और आकर्षक छवि वाले आदमी के रूप में चित्रित किया जाता है। जिसके पंख है और वो धनुष-बाण धारण किए हुए है। कामदेव रति के पति हैं जिन्हें प्रेम की देवी कहा गया है। जब तक इन दोनों की कृपा दृष्टि न हो, लोगों को उनका प्रेम नहीं मिलता है। ऐसे में जिस व्यक्ति को आप प्यार करते हैं, उसके दिल में अपने लिए प्यार जगाने के लिए आपको 'क्लीं मंत्रÓ का जाप करना होगा। ये मंत्र विपरीत लिंग से प्रेम पाने के लिए बहुत शक्तिशाली है।
मंत्र व जाप के फायदे
"ऊं नमो भगवते कामदेवाय, यस्य यस्य दृश्यो भवामि, यश्च यश्च मम मुखम पछ्यति तत मोहयतु स्वाहा"
इस मंत्र का रोज जाप करने और कामदेव से प्रार्थना करने पर जेंडर सेंसिटिविटी बढ़ती है। रोज सुबह उठकर और शाम को इस मंत्र का 108 बार जाप करने पर मंत्र सिद्ध हो जाता है। ऐसा 21 दिन तक जाप करने पर होता है।
अब पाइए अपने शहर ( Jabalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज