scriptTrain Accident: एमपी में फिर बड़ा रेल हादसा, ट्रेन के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, रूट बंद | katni Train Accident: 7 coaches of the train derailed, Katni-Bina route closed | Patrika News
जबलपुर

Train Accident: एमपी में फिर बड़ा रेल हादसा, ट्रेन के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, रूट बंद

katni Train Accident: कटनी-बीना रेलखंड पर बड़ा हादसा हुआ। रेलखंड के असलाना पथरिया स्टेशन के समीप जीटीपीएस मालगाड़ी बेपटरी हो गई।

जबलपुरAug 15, 2024 / 11:03 am

Astha Awasthi

katni Train Accident

katni Train Accident

katni Train Accident: मध्यप्रदेश में तीन दिन के अंदर दो रेल हादसों ने फिर से रेलवे की सुरक्षा व संरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोमवार की रात जहां कटनी से बिलासपुर रेलखंड में गायत्री नगर के आगे यार्ड में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे तो वहीं बुधवार की शाम 5 बजे कटनी-बीना रेलखंड पर बड़ा हादसा हुआ। रेलखंड के असलाना पथरिया स्टेशन के समीप जीटीपीएस मालगाड़ी बेपटरी हो गई।
धड़ाधड़ डिब्बे पटरी से उतरते हुए पलट गए और दूसरे ट्रैक को भी प्रभावित कर दिया। हादसे के बाद अफसरों में हड़कंप मच गया। सवा 5 बजे के बाद से कटनी-बीना रेलखंड पूरी तरह से ठप रहा। एक शॉर्ट टर्मिनेट, 3 रद्द हैं व 3 वापस लौटाई गईं, शेष मार्ग परिवर्तित है। इसके चलते यात्रियों को खासी परेशानी हुई।
ये भी पढ़ें: Vande Bharat: 2 राज्यों के यात्रियों की हो गई बल्ले-बल्ले, ‘वंदे भारत स्लीपर ट्रेन’ का रूट तय


अप-डाउन दोनों ट्रैक प्रभावित

डिरेलमेंट के कारण अप-डाउन दोनों ट्रैक प्रभावित रहे। जिसके कारण कटनी से होकर चलने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहीं। जानकारी के अनुसार 22167 सिंगरौली निजामुद्दीन घटना के समय दमोह पर खड़ी थी। वापस लौटाकर कटनी-सतना-झांसी ले जाया जा रहा है।
22181 जबलपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस घटना के समय बांदकपुर में थी। इसे वापस लौटाकर कटनी-सतना होते हुए झांसी ले जाया जा रहा है। 22169 रानी कमलापति से संतराकाछी घटना के समय सागर में खड़ी थी। इसको सागर से वापस लौटाकर झांसी से सतना होते हुए कटनी लाया जा रहा है।

राहत ट्रेनें 6.30 बजे रवाना

पथरिया में ट्रेन हादसा होने के बाद रेस्क्यू के लिए टीम कटनी से रवाना हुई। एआरटी और 140 टन क्रेन ब्रेक डाउन अधिकारियों व स्टॉफ के साथ रवाना हुई। यह गाड़ियां 6.30 बजे रवाना हुईं। इस टीम में 70 से 80 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। साथ में एरिया मैनेजर कुमार सौरभ भी रवाना हुए।

गलत निर्णय से भी यात्री परेशान

रेलवे द्वारा दयोदय एक्सप्रेस व मध्यप्रदेश संपर्क क्रांति को कटनी-सतना की बजाय जबलपुर इटारसी से चलाया गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। कटनी-बीना मैमू को यहीं रद्द किया गया, जबकि दमोह तक ले जाया जा सकता था। रेलवे के ऐसे निर्णय से त्योहार के समय यात्री परेशान हुए।

ये ट्रेनें भी प्रभावित

इसी प्रकार 18478 उत्कल एक्सप्रेस को झांसी-सतना होते हुए कटनी लाया जा रहा है। इसी तरह 2288 निजामुद्दीन-दुर्ग इसको झांसी-सतना से कटनी लाया जा रहा है। 20847 एक्सप्रेस एनकेजे कटनी से सतना होते हुए झांसी जा रही है। 12121 जबलपुर-निजामुद्दीन मप्र संपर्कक्राति जबलपुर से इटारसी-भोपाल होते हुए झांसी भेजा गया।
12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस जबलपुर-इटारसी होते हुए भोपाल भेजी गई। 22161 भोपाल-दमोह राजरानी को सागर में ही समाप्त किया गया है। इसी प्रकर 06604 कटनीमुड़वारा मैमू रद्द कर दी गई है। 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। 01885 बीना-दमोह मैमू रद्द कर दी गई है।

Hindi News/ Jabalpur / Train Accident: एमपी में फिर बड़ा रेल हादसा, ट्रेन के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, रूट बंद

ट्रेंडिंग वीडियो