स्पाइस जेट की यह फ्लाइट कोलकाता से जबलपुर सुबह उड़कर 8:30 बजे पहुंचती है। इस फ्लाइट में 25 यात्री सवार थे। सबी यात्रियों को जयपुर में उतार लिया गया है।
रेल यात्रा टलने पर भी नहीं डूबेंगे रुपए, अगली तारीख में कर सकेंगे यात्रा रेलवे ने बदला नियम
एयरपोर्ट डायरेक्टर कुसुम दास के मुताबिक स्पाइस जेट के विमान में तकनीकी की वजह से जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवाई गई है। फ्लाइट्स जब जबलपुर नहीं पहुंची तो यात्रियों को लेने डुमना एयरपोर्ट पर पहुंचे रिश्तेदारों ने पता किया तो पता चला कि फ्लाइट जयपुर लेंड हो गई है। जयपुर में विमान के उतरने के बाद यात्रियों ने फोन लगाकर परिजनों को सूचना भी दी थी।
अभीतक यह पता नहीं चल सका है कि जयपुर पहुंचे यात्रियों को जबलपुर को कैसे लाया जाएगा। यात्रियों को लाने को लेकर स्पाइस जैट की ओर से भी कोई सूचना नहीं मिल पा रही है। जबलपुर-कोलकाता के बीच चलने वाली फ्लाइट को दोबारा से शुरू किया गया है। यह अभी तक बंद थी। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 22 जुलाई को ही इस प्लाइट का दोबारा वर्चुअली शुभारंभ किया था।
दरअसल जबलपुर में पश्चिम बंगाल के लोगों की अच्छी खासी संख्या रहती है। बंगालियों की संख्या और व्यापार उद्देश्य को देखते हुए इस फ्लाइट की मांग की जा रही थी। जबलपुर से कोलकाता के लिए दोबारा से फ्लाइट शुरू करने के लिए लम्बे समय से मांग की जा रही थी। इससे पहले भी स्पाइस जेट की फ्लाइट संचालित करती थी। कोरोना संक्रमण के चलते ये फ्लाइट बंद कर दी गई थी। 22 जुलाई को शुरू होने के बाद हवाई यात्री काफी उत्साहित हैं।