जंक्शन बॉक्स से जोड़े तार आगा चौक से लेकर दयानगर के मोड़ तक बस्ती वालों ने बिजली के खम्भों पर लगे जंक्शन बॉक्स से तार जोड़े हैं। ये तार घरों तक गए हैं। इसमें जुगाड़ से लोग बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं।
आर्मड केबल को किया पंक्चर- रानीताल कर्बला वाले क्षेत्र में बस्ती वालों ने आर्मड केबल को भी नहीं छोड़ा है। दो खम्भों के बीच केबल को पंक्चर करके उससे तार जोड़े गए हैं। जबकि इस जगह पर आर्मड केबल चार जगहों पर कबेलु वाले घरों की छतों को छू रही है। इसमें से एक-दो जगहों पर छत से ही केबल से अवैध रूप से तार जोड़ लिए हैं।
- बिजली चोरी करने के मामले में तुरंत एक्शन लिया जाएगा। यहां कुछ मीटर भी लगे हैं, बस्ती हटाने का नोटिसीफिकेशन मिलते ही मीटर उखाड़ दिए जाएंगे। एसके त्रिवेदी, एसई (सिटी) कलेक्टर ने दिए थे अतिक्रमण हटाने के निर्देश
हाल ही में कलेक्टर डॉं. इलैयाराजा टी, निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ, जेडीए सीईओ निधि राजपूत, कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह, सहायक यंत्री अनिकेत गोरिया, उपयंत्री अभिलाष पांडे, साइट इंजीनियर अखिलेश धारे ने रानीताल तालाब का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान तालाब के सौंदर्यीकरण के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की थी। इस दौरान तालाब के किनारे अतिक्रमण हटाने की भी बात की गई है। ताकि तालाब के सौंदर्यीकरण के फेस-1 के वाकवे लैंडस्केपिंग रेलिंग लाइटिंग वर्क, स्टोन पीचिंग लैंडस्कैपिंग रेलिंग लाइटिंग वर्क जुलाई माह तक पूर्ण हो सके।