scriptलाखों रुपए बकाया, वसूलने में आ रहा पसीना | Lakhs of rupees outstanding, not being recovered | Patrika News

लाखों रुपए बकाया, वसूलने में आ रहा पसीना

locationजबलपुरPublished: Jan 07, 2020 08:50:28 pm

Submitted by:

virendra rajak

घरेलू उपभोक्ताओं तक से नहीं हो पा रही बिल वसूली

money

मंदी : मांग रसातल में

जबलपुर, बिजली का घरेलू उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर लाखों रुपए का बिल बकाया है। महीने दर महीने यह बिल बढ़ता जा रहा है, लेकिन बिल वसूली में अधिकारियों की सांस फूल रही है। यही कारण है कि बकायादार घरेलू उपभोक्ता भी बिल जमा नहीं कर रहे। शहर में दस ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन पर चार लाख रुपए से लेकर 85 हजार रुपए तक का बिजली बिल बकाया है।
सिटी सर्किल
कुल उपभोक्ता:- 3,60000
कुल संभाग:- 05
सात पर एक लाख से ज्यादा
सिटी सर्किल के टॉप 10 बकायादारों की सूची में सात ऐसे बकायादार हैं, जिन पर चार लाख रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक का बिजली बिल बकाया है। वहीं तीन ऐसे हैं, जिन पर 84 हजार से 86 हजार रूपए से अधिक का बिल बकाया है।
संभाग-उपभोक्ता-बकाया
दक्षिण-रामदास सोंधिया-465060 रुपए
पश्चिम-अनिल गुप्ता-230248 रुपए
विजय नगर-रोहित तिवारी-121280 रुपए
पूर्व-मो. इरशद-116660 रुपए
विजय नगर-उमेश तिवारी-108451 रुपए
विजय नगर-दिव्या शक्ति ऑफसेट प्रिंटर्स-110206 रुपए
पूर्व-मोहम्मद सलीम-101821 रुपए
पूर्व-नरेन्द्र गुप्ता-84773 रुपए
पूर्व-अशरफ अली-84031 रुपए
पूर्व-लियाकत-86978 रुपए
योजनाएं फिर भी बकायादार
राज्यशासन और केन्द्र सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, इसके बावजूद भी कई उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका बिजली बिल लगातार बढ़ता जा रहा है। नियमित बिल और सरचार्ज के चलते भी कई बिल बढ़ रहे हैं।
इन पर भी है बकाया
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक, रेलवे, नगर निगम, कलेक्ट्रेट और अन्य सरकारी दफ्तरों समेत निजी प्रतिष्ठानो पर भी लाखों रुपए का बिजली बिल बकाया है, लेकिन इनसे भी बिल वसूली करने में अधिकािरयों को पसीना आ रहा है।
वर्जन
बकायादारों को नोटिस जारी किया गया है। बिल जमा न होने पर डिस्कनेक्शन की कार्रवाई की जाएगी। मामलों को लोक अदालत में भी ले जाने की तैयारी है।
आईके त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता, सिटी सर्किल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो