scriptदेवी आराधना से मिलेगी सुख-समृद्धि, होगी बरक्कत – पंचांग | lakshmi devi ko kaise prasan kare todays panchang | Patrika News

देवी आराधना से मिलेगी सुख-समृद्धि, होगी बरक्कत – पंचांग

locationजबलपुरPublished: May 12, 2019 01:38:36 am

Submitted by:

abhishek dixit

देवी आराधना से मिलेगी सुख-समृद्धि, होगी बरक्कत – पंचांग

todays panchang,Panchang,Aaj ka panchang,

todays panchang,Panchang,Aaj ka panchang,

शुभ विक्रम संवत् : 2076, संवत्सर का नाम : परिधावी्, शाके संवत् : 1941, हिजरी संवत् : 1440, मु.मास: रमजान तारीख 6, अयन : उत्तरायण, ऋतु : बसंत, मास : वैशाख, पक्ष : शुक्ल।
तिथि – जया तिथि अष्टमी शाम 4.20 तक उपरंात रिक्ता तिथि नवमी रहेगी जया तिथि मे सभी प्रकार के मागलिक कार्य संपन्न किये जा सकते है, इस तिथि मे विवाह, उपनयन, वेदारेभ, विद्यारंभ, व्यापार वाणिज्य जैसे कार्य संपन्न किये जा सकते है वही रिक्ता तिथि मे भी इन कार्यो का संपादन समय शुध्दि होने पर परम कल्याणकारी माना जाता है।
योग – दोपहर 2.30 तक वृध्दि उपरंात धु्रव योग रहेगा, दोनो ही योग दैनिक कार्य हेतु अत्यंत शुभ रहेगे।
विशिष्ट योग – जया तिथि अष्टमी तथा अन्नपूर्णा अष्टमी के कारण व्यापार तथा वाण्ज्यि हेतु दिवस शुभ तथाा अनुकूल रहेगा।
करण – सूर्योदय काल से विष्टि उपरंात वणिज तदनंतर वालव करण का प्रवेश होगा करण गणना सामान्य है।
नक्षत्र – दोपहर 11.2 तक मूलसंज्ञक नक्षत्र अश£ेषा उपरंात गंड़ात मूलक नक्षत्र मघा रहेगाा। अश£ेषा नक्षत्र मूल संज्ञक नक्षत्र है इस नक्षत्र मे जन्मे बालको की मूलशंाति करवाना जातक के जीवन मे शुभता का संचार करने वाला माना जाता है, जन्म के सत्ताइसवे दिवस मे नक्षत्र पुनरावृत्ति के दिन मूल शंाति करवाना परम कल्याणकारी माना जाता है।
शुभ मुहूर्त – आज वाद,विवाद अग्रिशमक सेवा, राजनीति, कूटनीति कानून विषयक कार्य, कर्जनिपटारा, मित्रमिलन, सेवारंभ, भ्रमण मनोरंजन जेसे कार्य हेतु दिन शुुभ रहेगा।
श्रेष्ठ चौघडि़ए – आज प्रात: 9.00 से 12.00 लाभ,अमृत दोपहर 1.30 से 3.00 शुभ तथाा रात्रि 6.00 से 9.00 शुभ तथाा अमृत की चौेघडिय़ा शुभ तथाा मंगलकारी मानी जाती है।
व्रतोत्सव – आज : आज अन्नपूर्णा अष्टमी, माँ बगलामुखी जयंती का विशेष व्रत व्रतोत्सव पर्व रहेगा। देवी आराधना परम कल्याणकारी मानी जाती है।
चन्द्रमा : दोपहर .11.2 तक कर्क राशि मे उपरंात सूर्य प्रधान राशि सिंह राशि मे संचरण करेगा।
ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन – सूर्य के मेेष राशि मे गुरू वृश्चिक राशि मे तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर स्िथित है सूर्य का कृत्तिका नक्षत्र मे संचरण रहेगा।
दिशाशूल – आज का दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहता है इस दिशा की ब्यापारिक यात्रा को यथा संभव टालना हितकर है । चंद्रमा का वास उत्तर दिशा मे है सन्मुख एवं दाहिना चंद्रमा शुभ माना जाता है । राहुकाल: शाम 4.30.00 वजे से 6.00.00 वजे तक। (शुभ कार्य के लिए वर्जित)
आज जन्म लेने वाले बच्चे – आज जन्मे वालको का नामाक्षर डा,डी,डे,डू अक्षर सेआरंभ कर सकते है। अश£ैशा नक्षत्र मे जन्मे वालको की राशि कर्क होगी, राशि स्वामी चंद्र तथा रजतपाद पाया मे जन्म माना जायेगा कर्कराशि के जातक प्राय: विवेकवान, नैसर्गिक कार्य मे रूचि रखने वाले, सुधारवादी, मिलनसार, दयालु, परोपकारी, कार्यकुशल, प्रभावशाली, प्रगतिशील, प्रवत्ति वाले होते है। अभियांत्रिकी मे सफल होते है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो