scriptलांस नायक गजानन ने बनाया ये अनूठा विश्व कीर्तिमान, सब रह गए दंग | Lance Naik Gajanan created unique world record | Patrika News

लांस नायक गजानन ने बनाया ये अनूठा विश्व कीर्तिमान, सब रह गए दंग

locationजबलपुरPublished: Dec 16, 2020 06:51:11 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के मानदंडों के तहत पूरा

लायंस नायक गजानन

लायंस नायक गजानन

जबलपुर. विजय दिवस के मौके पर लांस नायक गजानन ने अनूठा विश्व कीर्तिमान बना दिया। इस दौरान उन्होंने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के मानदंडों के तहत पूरा किया। लांस नायक गजानन के इस विश्व रिकार्ड के साक्षी सेंटर कमांड के आर्मी कमांडर आईएस घुम्मन भी बने।
दरअसल लांस नायक गजानन जो सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर की मोटर साइकल डिस्प्ले टीम ‘डेयर डेविल्स’ के सदस्य हैं ने अपनी लगन, जज्बे व अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए 350 सीसी रॉयल इनफील्ड मोटर साइकल की टेल लाइट पर बैठकर सार्वाधिक लंबी दूरी तय करने का नया विश्वकीर्तिमान बनाया है।
इस रिकार्ड बनाने का आगाज़ बुधवार की सुबह 8:35 बजे सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर के गौरीशंकर परेड ग्राउंड में हुआ, जहां लांस नायक गजानन ने ग्राउंड का एक चक्कर कर शुरूआत की। एक चक्कर 450 मीटर का रहा। इस तरह 8 बजकर 49 मिनट पर 24 चक्करों के साथ 10 किलोमीटर की मोटर साइकल चलायी। फिर 9:37 बजे तक 106 चक्करों के साथ 46 किलोमीटर की दूरी और 9:43 बजे तक 50 किलोमीटर पूरा हो चुका था। धीरे-धीरे समय बीतता गया और लांस नायक चक्कर पर चक्कर लगाते रहें और कीर्तिमान बनता गया। तकरीबन 11:2 बजे 249 चक्करों के बाद 111 किलोमीटर मोटर साइकल चलाने के साथ ही उन्होंने नया विश्वकीर्तिमान बना डाला।
विश्व रिकार्ड बनाने के बाद लायंस नायक ने कहा, मेरी दो साल की मेहनत सफल हो गई। दो घंटे तक मेरे दिमाग में अर्जुन की तरह मछली की आंख के लक्ष्य के समान बस 100 किलोमीटर तक मोटरसाइकिल चलाना है यही बात चलती रही। भगवान व अपने माता-पिता को याद करता रहा और यही बोलता रहा कि मुझे शक्ति दें कि मैं इस कीर्तिमान को पूरा कर सकूं। दो घंटे 27 मिनट 54 सेकंड बाद, जब कीर्तिमान बन गया, तब जाकर मुझे थोड़ी राहत मिली है। मैं आज बहुत खुश हूं कि मेरे साथ-साथ हर पल साथ देने वाली मेरी डेयर डेविल्स टीम के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है।
विश्वकीर्तिमान बनने के दौरान जनरल ऑफिसर इन चीफ मध्य कमान लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन पीवीएसएम, एवीएसएम के साथ ही जनरल ऑफिसर इन कमांडिंग मध्य भारत एरिया लेफ्टिनेंट जनरी पीएस मिनहास व मप्र उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजय यादव, मप्र उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुजॉय पॉल उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो