scriptआयुष्मान व मार्बल सिटी हॉस्पिटल के कूलर व पानी की टंकी मिला लार्वा | Larvae found cooler and water tank of Ayushman and Marble City Hospita | Patrika News

आयुष्मान व मार्बल सिटी हॉस्पिटल के कूलर व पानी की टंकी मिला लार्वा

locationजबलपुरPublished: Oct 16, 2019 10:33:36 pm

Submitted by:

Prabhakar Mishra

आयुष्मान व मार्बल सिटी हॉस्पिटल के कूलर व पानी की टंकी मिला लार्वा
नगर निगम, जिला प्रशासन व जिला अस्पताल की संयुक्त टीम ने लगाया २५ हजार रुपये का जुर्माना

Dengue larvae going out of the larva survey

The tires kept in the puncture shop were thrown by the SDM itself,The tires kept in the puncture shop were thrown by the SDM itself,Dengue larvae going out of the larva survey

जबलपुर। इलाज का जिम्मा संभालने वाले अस्पतालों में भी मलेरिया, चिकु नगुनिया व डेंगू से बचने को लेकर हद दर्जे की लापरवाही बरती जा रही है। बुधवार को नगर निगम, जिला प्रशासन व जिला अस्पताल की संयुक्त टीम ने अस्पतालों के आकस्मिक दौरे किए तो आयुष्मान व मार्बल सिटी अस्पताल के कूलर और छत में रखी पानी की टंकियों में मच्छर का लार्वा पाया गया। दोनों अस्पतालों पर २५ हजार रुपये का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई। होटल व घरों की भी होगी जांच-कलेक्टर भरत यादव व नगर निगम कमिश्नर आशीष कुमार के निर्देश पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया से बचाव के लिए पहले दिन अस्पतालों की जांच शुरू की। इसी तरह से होटल, रेस्टोरेंट व घरों में भी मलेरिया के लार्वा की जांच की जाना है।

उपायुक्त राकेश अयाची व स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया की आयुष्मान हॉस्पिटल व मार्बल सिटी हॉस्पिटल भंवरताल में लार्वा पाया गया। आयुष्मान हॉस्पिटल में 16 कूलरों में पुराना पानी भरा था। मार्बल सिटी हॉस्पिटल में तीन कूलर व छत पर पानी की टंकी में लार्वा पाया गया। कार्रवाई में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी आरपी गुप्ता, अनिल बारी, विक्टोरिया अस्पताल से एमपीडब्लू एसके गर्ग, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अतुल रैकवार, प्रितेश मासोडकर, नितिन आदिवाल शामिल थे। कार्रवाई के दौरान लार्वा के सेम्पल भी लिए गए।

ट्रेंडिंग वीडियो