scriptLatest Fashion : ब्राइट कलर्स आउट, अब पेस्टल कलर से स्टाइलिश लुक | Latest Fashion In jabalpur for girls | Patrika News

Latest Fashion : ब्राइट कलर्स आउट, अब पेस्टल कलर से स्टाइलिश लुक

locationजबलपुरPublished: Mar 11, 2019 12:39:23 am

Submitted by:

abhishek dixit

सिटी फैशन की बात करें तो पेस्टल कलर की डिमांड हर तरह के ड्रेसेस में बढ़ी

Latest Fashion Trends

Latest Fashion Trends

जबलपुर. फैशन वल्र्ड में हर थोड़े दिनों में कुछ ना कुछ बदलाव होता रहता है। कभी किसी नए स्टाइल की एंट्री होती है तो कभी कुछ कलर ट्रेंड बदल जाता है। इन दिनों सिटी फैशन की बात करें तो पेस्टल कलर की डिमांड हर तरह के ड्रेसेस में बढ़ गई है। चाहे मैरिज फंक्शन हो या फिर कॉलेज के लिए कैजुअल वेयर। अब गल्र्स और लेडीज पेस्टल कलर की डिमांड कर रही हैं। एक समय था जब ब्राइट कलर्स पसंद किए जा रहे थे, लेकिन अब पेस्टल कलर्स ने ब्राइट कलर्स को रिप्लेस कर दिया है। आमतौर पर पेस्टल कलर लोग अवॉइड ही करते थे, लेकिन अब यही पेस्टल कलर लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल हो चुका है।

साडिय़ों में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा
हाल ही में वेडिंग सीजन खत्म हुए हैं। बात की जाए पसंद की तो वेडिंग में इस बार सबसे ज्यादा पेस्टल कलर ही देखने मिले। ब्राइट कलर्स के बजाय सभी लोग हल्के रंगों के ड्रेसेज में नजर आए। इनमें पिस्ता, लाइट पिंक, लाइट ब्लू, लाइट पर्पल, पीच कलर जैसे कलर्स पसंद किए गए।

हर तरह के ड्रेसेज में
पेस्टल कलर अब हर तरह के ड्रेसेज में पसंद किए जा रहे हैं। इनमें साड़ी, इवनिंग गाउन, वन पीस, स्कर्ट टॉप, क्रॉप टॉप, प्लाजो जैसे सभी ड्रेस में पेस्टल कलर लिए जा रहे हैं। फैशन डिजाइनर्स की मानें तो यह कलर एलिगेंट लुक देता है और इसमें किए गए वर्क भी अच्छे लगते हैं। ब्राइट कलर्स ने वर्क उभरते हैं, जबकि पेस्टल कलर में वर्क रिच लुक देते हैं।

हल्के रंग होते हैं पेस्टल कलर
पेस्टल कलर हल्के रंग वाले होते हैं। फैशन डिजाइनर सोनू भाटिया के मुताबिक समर सीजन आने वाला है। ऐसे में समर सीजन में ज्यादातर लाइट रंग के पहने जाते हैं। इस हिसाब से पेस्टल कलर आने वाले कुछ समय तक अधिक पसंद किए जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो