scriptweather update: बिना तपे ही निकल गया नौतपा, 40 डिग्री के पार नहीं जा पाया पारा | latest weather news, monsoon 2021 update in hindi | Patrika News
जबलपुर

weather update: बिना तपे ही निकल गया नौतपा, 40 डिग्री के पार नहीं जा पाया पारा

तपिश कम रहने से गर्मी से रही राहत
 

जबलपुरJun 03, 2021 / 11:34 am

Lalit kostha

hot weather in ajmer

hot weather in ajmer

जबलपुर। प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप के लिए जाना जाने वाला नौतपा इस बार बिना तपे ही निकल गया। इस वर्ष नौतपा के दौरान चक्रवाती तूफान का असर आया। हल्के बादलों के बार-बार मंडराने से पारा इन नौ दिनों में कभी छलांग ही नहीं लगा पाया। आकाश कुछ साफ भी हुआ तो पहाड़ों से आयीं ठंडी हवा के झौंके गर्मी से राहत देते रहे। मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण इन नौ दिन में सूरज के पृथ्वी के सबसे करीब होने के बावजूद इस बार तपिश ज्यादा नहीं बढ़ सकीं। सूरज की आग उगलती किरणों के आड़े लगातार बादल आए। बीच में बूंदाबांदी और आसपास से अयी नमी वाली हवा के कारण भीषण गर्मी वाला यह समय इस बार राहत के साथ कट गया।
पिछले और इस साल में बड़ा अंतर

पिछले वर्ष-2020 के अपेक्षाकृत इस साल नौतपा के नौ दिन में पारा नरम बना रहा। पिछले साल नौतपा की शुरुआत ही प्रचंड गर्मी के साथ हुई थी। 25 मई, 2020 को अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री से रेकॉर्ड हुआ था। इस साल नौतपा में एक भी बार पारा 40 डिग्री तक पहुंच नहीं सका। पूरे समय पारा सामान्य से नीचे बना रहा। सबसे ज्यादा तापमान 28 मई को 39.4 डिग्री सी रेकॉर्ड हुआ। दोनों ही वर्ष में नौतपा 25 मई से 2 जून के बीच रहा। इस साल नौतपा में गर्मी के कमजोर रहने में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती प्रभाव के अलावा लॉकडाउन को भी एक वजह माना जा रहा है।

 

weather in ajmer

यह है स्थिति
तिथि : पिछले साल : इस साल

दिन : अधिकतम – न्यूनतम : अधिकतम – न्यूनतम
25 मई : 44.2 – 28.8 : 37.6 – 22.7
26 मई : 44.0 – 30.9 : 39.2 – 21.2
27 मई : 43.1 – 30.9 : 38.8 – 24.4
28 मई : 42.6 – 30.8 : 39.4 – 25.4
29 मई : 40.6 – 26.8 : 38.6 – 24.1
30 मई : 40.0 – 24.4 : 39.1 – 27.2
31 मई : 41.4 – 28.4 : 37.4 – 26.4
1 जून : 39.2 – 26.6 : 39.0 – 26.0
2 जून : 32.4 – 25.0 : 38.6 – 26.6

बुधवार को छाए रहे हल्के बादल, बढ़ी उमस
केरल में मानसून के प्रवेश की आहट के बीच बुधवार को शहर में पूरे दिन हल्के बादल बने रहे। इसके कारण सुबह के समय मौसम खुशनुमा रहा। दोपहर होते तक उमस बढ़ गई। चिपचिपी गर्मी ने बेचैन किया। शाम को उत्तरी हवा के झौंके आने से गर्मी से कुछ राहत रही। शहर में बुधवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री रेकॉर्ड हुआ। न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज हुआ। यह दोनों स्तर पर सामान्य से दो डिग्री सी नीचे बना रहा। आद्र्रता सुबह के समय 72 और शाम को 36 प्रतिशत थीं। उत्तर-पूर्वी हवा 2-3 किमी प्रतिघंटा की औसत गति से चली।

Hindi News / Jabalpur / weather update: बिना तपे ही निकल गया नौतपा, 40 डिग्री के पार नहीं जा पाया पारा

ट्रेंडिंग वीडियो