script

ड्राई-डे पर इस शहर में मुंहमांगी कीमत पर बिकी शराब

locationजबलपुरPublished: Mar 23, 2019 06:22:58 pm

Submitted by:

santosh singh

सिर्फ तस्करों से जब्त हुआ 240 लीटर कच्ची, 1998 पाव देशी, 29 बॉटल शराबपुलिस ने शराब तस्करों से 27 हजार 260 रुपए नकदी भी जब्त किए

गली-मोहल्ले में शराब बेची

गली-मोहल्ले में शराब बेची

जबलपुर। होली के चलते जहां प्रशासन द्वारा शराब दुकानों को बंद रखा गया था। वहीं तस्करों ने खुलकर गली-मोहल्ले में शराब बेची। इस दौरान पुलिस ने भी अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर हाथ मारा। कुल 240 लीटर कच्ची, 1998 पाव देशी और 29 बॉटल अंग्रेजी शराब सहित 27 हजार 260 रुपए बिक्री की रकम भी जब्त की।
गोराबाजार पुलिस ने गुरुवार को गोराबाजार प्राइमरी स्कूल के सामने रहने वाले कन्हैया व उसके भाई सोनू यादव के यहां दबिश दी। मौके से कन्हैया को पुलिस ने दबोच लिया। जबकि सोनू भाग गया। तलाशी में उसके घर से 274 पाव देशी, 17 बॉटल अंग्रेजी शराब और बिक्री की रकम 25 हजार 100 रुपए जब्त किए। वहीं बेलबाग पुलिस ने गोपाल मंदिर के पास दबिश देकर शातिर अपराधी विशाल सोनकर को दबोचा। वह पान टपरे के पीदे शराब रखकर बेच रहा था। पुलिस ने मौके से 120 लीटर कच्ची, 12 बॉटल व 208 पाव अंग्रेजी,, 696 पाव देशी शराब सहित 2160 रुपए जब्त किए।

घमापुर पुलिस ने चांदमारी तलैया टेस्टिंग रोड पर कुंचबंधिया मोहल्ला निवासी महेंद्र को दबोचा। उसके पास से चार कुप्पियों में रखा 60 लीटर कच्ची शराब जब्त किया। संजीवनी नगर पुलिस ने न्यूलाल बाबा पगलापुर निवासी सुरेंद्र ठाकुर के घर दबिश देकर 10 पेटी में कुल 500 पाव देशी शराब जब्त किए। गोरखपुर पुलिस ने शिवाजी नगर निवासी अर्जुन यादव को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ दबोचा। वहीं गढ़ा पुलिस ने त्रिपुरी चौक निवासी रमेश चक्रवर्ती के घर पर दबिश देते हुए सात कार्टून में रखे 320 पाव देशी शराब जब्त किया।

ट्रेंडिंग वीडियो