scriptकर्फ्यू के बावजूद अवैध तरीके से बेची जा रही शराब, 3.55 लाख की शराब जब्त | liquor worth 3.55 lakh seized for selling illegally despite curfew | Patrika News

कर्फ्यू के बावजूद अवैध तरीके से बेची जा रही शराब, 3.55 लाख की शराब जब्त

locationजबलपुरPublished: Mar 30, 2020 08:43:08 pm

Submitted by:

abhishek dixit

कफ्र्यू के बावजूद अवैध तरीके से बेची जा रही शराब, 3.55 लाख की शराब जब्त

A large nexus of liquor fraudsters in Ujjain, liquor shops worth so ..

सरकार के 25 प्रतिशत मूल्य वृद्धि पर तीन शराब कंपनियों ने मिलकर डाला सिंगल टेंडर

जबलपुर. शहर में कफ्र्यू के बावजूद शराब तस्कर सक्रिय हैं। शराब दुकानें बंद होने के चलते तस्कर अवैध तरीके से शराब बेच रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने रविवार आधी रात फूटाताल के पास दबिश देकर लोडिंग ऑटो जब्त किया। उसमें 114 पेटियों में 4350 पाव शराब बरामद हुई। पुलिस के अनुसार रविवार देर रात 12.30 बजे मुखबिर की सूचना पर फूटाताल चौक के पास सराफा बाजार खटीक मोहल्ले में दबिश दी। यहां ऑटो एमपी 20 एलए 9516 में शराब भरी थी। पुलिस ने ऑटो रुकवाया, तो एक व्यक्तिभाग निकला। चालक बड़ी खेरमाई के पीछे हनुमानताल निवासी आकाश विश्वकर्मा को दबोच लिया। पुलिस ने ऑटो से 114 पेटी शराब जब्त की। इसकी कीमत तीन तीन लाख 55 हजार 500 रुपए है।

एक ट्रक शराब आने की चर्चा
पुलिस सूत्रों की मानें तो कफ्र्यू के चलते शहर में शराब की अवैध बिक्री बढ़ गई है। इसी का फायदा उठाते हुए कुछ शराब दुकानदार और माफिया अवैध तरीके से शराब बेचने की जुगत में हैं। गोहलपुर क्षेत्र में एक ट्रक शराब पहुंचने की सूचना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो