script40 दिन के लॉकडाउन में सबसे अधिक 1487 एफआईआर उल्लंघन के | lockdown leads to maximum 1487 FIR violations | Patrika News

40 दिन के लॉकडाउन में सबसे अधिक 1487 एफआईआर उल्लंघन के

locationजबलपुरPublished: May 06, 2020 12:51:31 pm

Submitted by:

santosh singh

अब तक 20 लाख से अधिक की शराब जब्त कर चुकी है पुलिस

LockDown3.0

LockDown3.0

जबलपुर। कोरोना संक्रमण के चलते जिले में जारी लॉकडाउन के 40 दिनों में सबसे अधिक उल्लंघन के प्रकरण दर्ज किए गए। वहीं शराब तस्करी का पुलिस कोई तोड़ नहीं निकाल पाई। आलम ये है कि शराब दुकानें शील हैं, फिर भी धड़ल्ले से शहर में देशी, अंग्रेजी शराब की बिक्री हो रही है। वहीं कच्ची शराब के तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। रोज औसतन 40 से 50 लीटर कच्ची शराब पुलिस ने जब्त किया। यहां तक कि शराब तस्करों ने कच्ची शराब की तस्करी के लिए एम्बुलेंस तक का प्रयोग करते हुए पकड़े गए।
news fact-
लॉकडाउन के उल्लंघन के-1487
आरोपी-1808
आबकारी एक्ट के-2200
आरोपी-2400
जब्त शराब कीमत-20 लाख रुपए लगभग
जब्त-04 पिस्टल व कारतूस, 05 बम
खुलासा-
01 लूट
05 चोरी व बाइक चोरी
ये घटनाएं भी हुईं-
आत्महत्या-39
हत्या-04
एक्सीडेंट में मौत-16
हत्या का प्रयास-06
चोरी-14
बलात्कार-12
कुकृत्य-01
छेड़छाड़-12
(20 मार्च से 30 अप्रैल तक)
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन में गम्भीर और जघन्य वारदातों में कमी आई है। पहले जहां औसतन रोज दो से तीन गम्भीर वारदात सामने आते थे। वहीं 40 दिनों में 23 गम्भीर प्रकरण ही सामने आए। इसमें चार हत्या, छह हत्या के प्रयास, 12 बलात्कार व एक कुकर्म का मामला शामिल है। हत्या की चारों वारदातें रंजिश में अंजाम दी गई और सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

violations lockdown.jpg
IMAGE CREDIT: patrika

लॉकडाउन में ये मामले गम्भीर-
लॉकडाउन में सबसे बड़ी चिंता की बात पुलिस, चिकित्सक, नगर निगम कर्मियों के साथ मारपीट व दुव्र्ववहार से जुड़ी सामने आई। गोराबाजार, ग्वारीघाट, शहपुरा व हनुमानताल में पुलिस के साथ दुव्यर्वहार व झड़प के प्रकरण सामने आए। वहीं गोहलपुर, ओमती में चिकित्सकों के साथ विवाद ने चिंता बढ़ाई। नगर निगम के सफाई कर्मी और भोजन प्रक्रिया में जुड़े लोगों के साथ गोराबाजार व घमापुर में विवाद किया गया।
ये बड़ी कार्रवाई-
21 मार्च को लार्डगंज में ट्रेवल हिस्ट्री छिपाने पर मुकेश के खिलाफ एफआईआर
28 मार्च को फर्जी खबर प्रसारित करने पर गोहलपुर, कोतवाली व हनुमानताल में एफआईआर
30 मार्च को कोतवाली ने 114 पेटी शराब पकड़ा
07 अप्रैल को गोहलपुर पुलिस ने कार सहित 1400 बॉटल कफ सिरप पकड़ा
11 अप्रैल को शहपुरा में 70 पेटी शराब पकड़ी गई
13 अप्रैल को कोतवाली में सोनी के दोनों बेटे और गोरखपुर में गुहा के खिलाफ एफआईआर
18 अप्रैल को गढ़ा पुलिस ने 139 पेटी शराब दुकान से जब्त किया
23 अप्रैल को अफवाह फैलाने पर गढ़ा में एफआईआर
ये विवाद आए सामने-
23 मार्च को हनुमानताल में गोहलपुर सीएसपी के वाहन पर पथराव
27 मार्च को विक्टोरिया के सिविल सर्जन से निजी पैथालॉजी संचालक से मारपीट
29 मार्च को शहपुरा में आरक्षकों के साथ पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष का विवाद
06 अप्रैल को ग्वारीघाट टीआई व पनागर विधायक के बीच विवाद
13 अप्रैल को गौर चौकी प्रभारी के साथ आटा चक्की संचालक का विवाद
29 अप्रैल को हनुमानताल थाना प्रभारी और टीम के साथ मंडी मदार टेकरी में विवाद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो