scriptलॉकडाउन का नियम तोड़ा, 245 लोगों पर जुर्माना | Lockdown rule broken, 245 people fined | Patrika News

लॉकडाउन का नियम तोड़ा, 245 लोगों पर जुर्माना

locationजबलपुरPublished: May 28, 2020 10:37:20 pm

Submitted by:

Manish garg

जिला प्रशासन की कार्रवाई, बिना मास्क कर रहे थे तफरीह

Shopkeepers in the city are violating lockdown, flying rules are flying

सोशल डिस्टेंस, मास्क और सेनेटाइजर का नहीं हो रहा उपयोग

जबलपुर

लॉकडाउन के नियमों के तहत बिना मास्क के सार्वजनिक स्थलों में तफ रीह करने वाले और बिना मास्क लगाए कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गुरुवार को 245 व्यक्तियों से 27 हजार 185 रुपए की जुर्माना राशि की वसूली की है। इसी प्रकार मास्क, फेस कव्हर धारण नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ एक प्रकरण में एफ आईआर भी दर्ज की गई। इसी प्रकार 7 प्रकरणों में एफ आईआर की प्रक्रिया प्रचलन में है।
जिला प्रशासन द्वारा बार-बार समझाइश देने और आगाह करने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अवहेलना, मास्क नहीं लगाना, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने आदि का कृत्य करने वाले लोगों से जुर्माना लगाने और बिना मास्क लगाए कारोबार करने वाले दुकानदारों पर एफ आईआर दर्ज कराने का सिलसिला शुरू हो गया है। सभी दुकानदारों से कहा गया है कि वे खुद मास्क लगाएं, ग्राहकों को भी मास्क लगाने प्रोत्साहित करें। दुकान में एक साथ 5 ग्राहकों को इकठ्ठा न होने दें।
कहां कितनी कार्रवाई

तहसील–प्रकरण–जुर्माना

रांझी 5 5 सौ रुपए
सिहोरा 36 तीन हजार 6 सौ रुपए

कुंडम 5 प्रकरण 5 सौ रुपए
जबलपुर ग्रामीण 36 प्रकरणं 5 हजार ६ सौ रुपए

पाटन 163 प्रकरण 16 हजार 985 रुपए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो