जबलपुर

लोकसभा चुनाव 2019: सोशल मीडिया पर इस नेता को सबसे ज्यादा फॉलो कर रहे लोग, पोस्ट पर लाखों लाइक्स

लोकसभा चुनाव 2019: सोशल मीडिया पर इस नेता को सबसे ज्यादा फॉलो कर रहे लोग, पोस्ट पर लाखों लाइक्स
 

जबलपुरApr 28, 2019 / 03:12 pm

Lalit kostha

अखिलेश यादव नरेन्द्र मोदी राहुल गांधी

सोशल मीडिया पर रहा जोर, आमने-सामने भी मचा शोर
प्रत्याशियों को बुजर्गों-बच्चों का भी मिला आशीष

जबलपुर. लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार में आधुनिकता का रंग दोनों दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं पर चढ़ा नजर आया। एक ओर प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया पर फोकस किया, तो दूसरी ओर प्रचार के मेन-टू-मेन मार्र्किंग जैसे परम्परागत तरीके भी आजमाए गए। प्रचार के दौरान बालक-बालिकाओं ने प्रत्याशियों के साथ सेल्फी भी खूब ली। बुजुर्गों ने प्रत्याशियों पर स्नेह-आशीष की वर्षा कर दी। सोशल मीडिया पर यदि सबसे ज्यादा किसी प्रत्याशी या पार्टी की चर्चा हो रही है तो वह है भाजपा कांग्रेस, मोदी और राहुल गांधी। इसके बाद बाकी लोगों का नंबर आता है।

प्रचार के तरीके
भाजपा
– गु्रप बनाकर बल्क मैसेज करने के लिए पहली बार जीबी वॉट्सऐप प्रयोग में लाया गया।
– फोन कॉल के जरिए मतदाताओं तक प्रि-रेकॉर्डेड वाइस मैसेज से वोट की अपील
– मोबाइल फोन के जरिए प्रत्याशी केजनसम्पर्क के कार्यक्रम प्रसारित किए।
– यू-ट्यूब चैनल बनाकर जनसम्पर्क, नुक्कड़ सभाओं, आमसभाओं में हुई बातों को प्रसारित किया गया ।
– वाट्सएप्प फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम का उपयोग
– प्रोजेक्टरयुक्त चलित वाहनों से क्षेत्र में ऑडियो-विजुअल प्रचार

कांग्रेस
– एफएम रेडियो पर लगातार वोट करने की अपील की
– फेसबुक पर पेज बनाकर प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं ने वोट की अपील की।
– फोन कॉल कर प्रि-रिकार्डेड मैसेज के जरिए वोट मांगे गए।
– ट्विटर, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम के गु्रप्स के जरिए भी जमकर प्रचार किया गया।
– ग्रामीण अंचलों में प्रोजेक्टर लगाकर बड़े नेताओं के संदेश व वोट करने की अपील प्रसारित हुईं।
– मतदाताओं तक बल्क मैसेज भेज कर वोट करने की अपील की गई।

प्रचार के यादगार क्षण
भाजपा
– गो माता चौक पर मोदी के मुखौटे लगाई बालिकाओं के साथ सेल्फी
– हर मंडल में नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ भोजन
– सिहोरा विस क्षेत्र में एक वयोवृद्ध व्यक्ति को प्रत्याशी ने रथ पर बिठा लिया।
– रांझी में महिलाओं के एक ग्रुप ने भाजपा प्रत्याशी के साथ सेल्फी ली।
– नुक्कड़ सभाओं में प्रत्याशी ने वोट करने की अपील की।

कांग्रेस
– पर्दा प्रथा मानने वाले एक समाज विशेष की महिलाओं ने नकाब हटाकर दुआएं दीं।
– पूर्व विस क्षेत्र में 106 वर्ष की शांतिबाई अहिरवार ने प्रत्याशी को जीत का आशीष दिया।
– कमानिया में राजा रसगुल्ले वाले ने प्रत्याशी को रसगुल्ले खिलाए।
– प्रत्याशी अधिकतर जनता से स्वयं मुखातिब हुए।
– शिक्षिका ने प्रचार के दौरान प्रत्याशी की खूबसूरती की तारीफ की, जिससे वे शर्मा गए।

Home / Jabalpur / लोकसभा चुनाव 2019: सोशल मीडिया पर इस नेता को सबसे ज्यादा फॉलो कर रहे लोग, पोस्ट पर लाखों लाइक्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.