script

लोकसभा चुनाव 2019 में सबसे पहले आएंगे यहां के नतीजे, भाजपा-कांग्रेस की धडकऩें बढ़ीं

locationजबलपुरPublished: May 20, 2019 09:58:13 am

Submitted by:

Lalit kostha

लोकसभा चुनाव 2019 में सबसे पहले आएंगे यहां के नतीजे, भाजपा-कांग्रेस की धडकऩें बढ़ीं
 

election

election

जबलपुर। लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती के लिए एमएलबी स्कूल में बनाए गए मतगणना केंद्र में तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती भी विधानसभावार होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतों की गिनती के लिए राउंड तय किए गए हैं। सबसे कम 16-16 राउंड केंट और पूर्व विधानसभा क्षेत्र में हैं। पाटन और पनागर विस क्षेत्र में 22 राउंड में मतगणना होगी। जिस विधानसभा में सबसे कम राउंड हैँ, वहां के परिणाम सबसे पहले आएंगे। हर विधानसभा क्षेत्र की पांच-पांच वीपीपैट की पर्चियों की भी गिनती होगी।

अंतिम चरण में तैयारी
एमएलबी स्कूल में बनाए गए मतगणना केंद्र में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मतगणना कक्षों में मतगणना कर्मियों, उम्मीदवारों के एजेंट के लिए बैठक व्यवस्था की गई है। कमरों में पंखे और कूलर लगाए जा रहे हैं। मतगणना कक्षों के बाहर प्रत्याशियों और मीडिया कर्मियों के लिए टेंट लगाया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने दो दिन में सभी इंतजार करने के निर्देश दिए हैं।

विधानसभा क्षेत्रों में बूथ और राउंड
विस क्षेत्र बूथ राउंड में गणना
पाटन -303 -22
पनागर- 306- 22
बरगी -284 -21
पूर्व -224 -16
उत्तर -241 -18
केंट-213 -16
पश्चिम -275 -20
सिहोरा -282 -21

ट्रेंडिंग वीडियो