संजीवनी नगर थाना क्षेत्र का मामला
वाहन चालक के घर में घुसकर की थी लूट
बदमाशों की तलाश में दिनभर खंगाले सीसीटीवी फुटेज
ये है मामला
पुलिस ने बताया कि गौतम नगर अंधुआ निवासी अजय रैकवार एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर की कार चलाते हैं। मंगलवार रात 7.30 बजे उन्हें कुछ आहट सुनाई दी। अजय ने पत्नी को बाहर जाकर देखने के लिए कहा। वह बाहर पहुंची, तभी चार नकाबपोश बदमाश उस पर कट्टा अड़ाते हुए घर के भीतर पहुंचे। परिवार को जान से मारने की धमकी दी। अजय और उनकी पत्नी के हाथ बांधकर मोबाइल फोन छिपा दिए। आरोपियों ने अजय के पर्स से 2 हजार, अलमारी से चार हजार रुपए, सोने के टॉप्स, मंगलसूत्र, चांदी की बिछिया, एक जोड़ी पायल और अजय की बेटी की एक जोड़ी पायल लूट ली। लूट के बाद आरोपी बाहर से दरवाजा बंद कर भाग गए। आरोपियों के जाने के बाद बच्चों ने माता-पिता के हाथ खोले। इसके बाद अजय ने डायल 100 को लूट की जानकारी दी।