scriptगणेशोत्सव की धूम, बच्चों के लिए कई कॉम्पीटिशन | lord ganesh worship in mp | Patrika News

गणेशोत्सव की धूम, बच्चों के लिए कई कॉम्पीटिशन

locationजबलपुरPublished: Sep 20, 2018 04:59:45 pm

Submitted by:

amaresh singh

बप्पा की वजह से हर कोई एक-दूसरे से मिल रहे हैं

lord ganesh worship in mp

lord ganesh worship in mp

जबलपुर । गणेशोत्सव की धूम घरों और पंडालों में खूब हो रही है, वहीं शहर में गणेशोत्सव पर एक और नजारा देखने मिल रह है। कॉलोनी में भी गणपति विराजे हैं। एेसे में बप्पा की वजह से हर कोई एक-दूसरे से मिल रहे हैं। आरती के बहाने सभी इकट्ठा हो रहे हैं। इस तरह अपार्टमेंट, कॉलोनी और सोसाइटी में गेट-टु-गेदर हो रहा है। शहर के अपार्टमेंट और सोसाइटी कल्चर में कुछ तरह का ही नजारा देखने मिल रहा है। जो लोग महीनों से एक-दूसरे से नहीं मिल पा रहे थे, अब रोज मिल रहे हैं। इससे लोगों में प्रेमभाव भी पनप रहा है। गणेशोत्सव की धूम हर जगह देखने को मिल रही है।

बच्चों के लिए कई कॉम्पीटिशन
कॉलोनी में गणेशोत्सव को ध्यान रखते हुए विविध प्रतियोगिताएं भी रखी जा रही है, जिसमें सभी की भागीदारी हो रही है। खासतौर पर बच्चों के बीच गजब का उत्साह है। उनके लिए पेंटिंग, डांस, सिंगिंग जैसे कॉम्पीटिशन हो रहे हैं। इसके साथ ही म्यूजिकल चेयर इवेंट भी रखे जा रहे हैं, जिसमें बच्चों से लेकर महिलाओं की भी भागीदारी हो रही है। हर कॉलोनी में यह देखने को मिल रहा है। इस साल गणेशोत्सव को लेकर सभी लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। विशेषकर बच्चों की बात तो अलग है। वे डांस और सिंगिंग में भाग ले रहे हैं।


बड़ों का भी खूब लग रहा मन
कॉलोनी में सामूहिक गणेश पूजन होने से बड़ों का भी खूब मन लग रहा है। निशा केशवानी बताती हैं कि बिजी लाइफ स्टाइल के चलते सोसाइटी के लोग एक-दूसरे से मिल नहीं पाते हैं, लेकिन गणेशोत्सव की वजह से कॉलोनी में गेट-टु-गेदर होने से शहर में एक नया माहौल तैयार हुआ है। सोसाइटी में रोजाना गणेशोत्सव की धूम हो रही है। लोग सुबह से पूजन-अर्चन में जुट जा रहे हैं। देर रात तक पूजन-अर्चन का काम चल रहा है। गणेशोत्सव के दौरान पूरा महौल भक्तिमय हो उठा है। विशेषक महिलाएं पूजन-अर्चन में जुटी हुई हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो