scriptयोगनिद्रा में हैं भगवान विष्णु… शुभ काम में देरी है | Lord Vishnu is in Yoganidra ... delay in auspicious work | Patrika News

योगनिद्रा में हैं भगवान विष्णु… शुभ काम में देरी है

locationजबलपुरPublished: Jul 02, 2020 08:36:29 pm

Submitted by:

shyam bihari

जबलपुर के मंदिर और मठों में भगवान विष्णु की विशेष पूजा का आयोजन

temple

temple

जबलपुर। देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले गए। इसके चलते आगामी 148 दिन तक विवाह, मुंडन, जनेऊ, गृह प्रवेश आदि सभी शुभ कार्य बंद रहेंगे। छब्बीस नवंबर से पुन: मांगलिक कार्य आरंभ होंगे। इस वर्ष देवोत्थान एकादशी के बाद भी मात्र नौ ही विवाह मुहूर्त हैं। देवोत्थान एकादशी के साथ ही 27 और 30 नवंबर और 1,6,9,10 और 11 दिसंबर को ही मुहूर्त रहेगा। इसके बाद शुभ कार्यों के लिए अप्रैल 2021 तक इंतजार करना होगा। जबलपुर के जबलपुर के मंदिर और मठों में बुधवार को भगवान विष्णु की विशेष पूजा का आयोजन
चातुर्मास में 11 एकादशी
पंडित रोहित दुबे ने बताया कि जिस वर्ष चातुर्मास में 11 एकादशी पड़तीं हैं, वह चातुर्मास अधिक लम्बा होता है। इसीलिए इस बार चातुर्मास की अवधि 148 दिन की रहेगी। उन्होंने बताया चातुर्मास आरंभ होते ही भगवान विष्णु धरती का कार्य भगवान शिव को सौंपकर खुद विश्राम के लिए चले जाते हैं। इसीलिए इस दौरान शिव आराधना का भी बहुत महत्व है। सावन का महीना भी चातुर्मास में ही आता है।
भगवान विष्णु की हुई विशेष पूजा
चातुर्मास की इस अवधि में सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम किए जा सकेंगे। लगभग 5 माह तक सिर्फ भगवान विष्णु का पूजन-अर्चना अत्यधिक लाभदायी होता है। इस दिन से व्रत, साधना और पूजा आदि का समय प्रारंभ हो जाता है। बुधवार को व्रतियों ने श्रद्धापूर्वक देवशयनी एकादशी का व्रत रखा। मान्यता है कि इस व्रत से से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और सभी पापों का नाश हो जाता है।
चातुर्मास में पडऩे वाले एकादशी पर्व
01 जुलाई 2020 — देवशयनी एकादशी
16 जुलाई 2020 — कामिका एकादशी
30 जुलाई 2020 — श्रावण पुत्रदा एकादशी
15 अगस्त 2020 — अजा एकादशी
29 अगस्त 2020 — पद्मा एकादशी
13 सितंबर 2020 — इन्दिरा एकादशी
27 सितंबर 2020 — पद्मिनी एकादशी
13 अक्टूबर 2020 — परम एकादशी
27 अक्टूबर 2020 — पापांकुशा एकादशी
11 नवंबर 2020 — रमा एकादशी
25 नवंबर 2020 — देवउठनी एकादशी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो