इस रिजल्ट में जबलपुर से प्रदेश की मेरिट में बारहवीं कक्षा में शासकीय उत्कृष्ट पं लज्जा शंकर झॉ मॉडल स्कूल की छात्रा सिमरन कोष्ठा ने गणित संकाय में 500 मे से 482 अंक प्राप्त कर राज्य की मेरिट में दसवां स्थान प्राप्त किया।
दरअसल इस बार जिले में बारहवीं कक्षा का परिणाम 65.41 फीसदी रहा। वहीं दसवीं कक्षा में जिले के तीन विद्यार्थियों ने राज्य मेरिट में स्थान बनाने में सफलता पाई है। इनमें काजल उपध्याय, इबाबानो व सोनम तीनों ने 489 अंक प्राप्त कर राज्य की मेरिट में आठवां स्थान प्राप्त किया है। इसके बाद भी जिले में दसवीं कक्षा का परिणाम 44.92 फीसदी रहा। कुल मिलाकर प्रदेश में जबलपुर का जिलेवार प्रदर्शन में 47वां स्थान रहा रहा।
नरसिंहपुर : 10 वीं का 75.87 प्रतिशत व कक्षा 12 वीं का 81.10 प्रतिशत रहा रिजल्ट
नरसिंहपुर जिले का कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 75.87 प्रतिशत और कक्षा 12 वीं का 81.10 प्रतिशत रहा। हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 2022 में राज्य स्तरीय मेरिट सूची में पहले 10 स्थान में नरसिंहपुर जिले के 7 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया। हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 2022 में राज्य स्तरीय मेरिट सूची में पहले 10 स्थान में आने वालों में नरसिंहपुर जिले के 9 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया।
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की ओर से शुक्रवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के जारी किए गए परिणाम में कटनी के दो विद्यार्थियों ने टॉप-10 में जगह बनाई है। इसके साथ ही हायर सेकेंडरी में जिले के 71.30 परीक्षार्थी सफल हुए है। हाई स्कूल परीक्षा का जिले का रिजल्ट 55.86 प्रतिशत हैं।