उल्लेखनीय है कि सीएम शिवराज सिंह द्वारा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं, जिसके बाद हर प्रकार से गुंडों व माफिया को खत्म करने की कवायद चल रही है। इसी क्रम में अब्दुल रज्जाक पर कार्रवाई हो रही है। रविवार को कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक निवासी बड़ी ओमती नया मोहल्ला ओमती जिसके विरूद्ध अवैध वसूली, बलवा कर मारपीट करना, आम्र्स एक्ट, वन्य प्राणी अधिनियम, हथियारों से लैस हो कर हत्या करना, धोखाधड़ी जैसे संगीन अपराध घटित किये गए हैं के द्वारा थाना बरेला अन्तर्गत ग्राम गुरैयाघाट स्थित लगभग 13 करोड़ की शासकीय भूमि रकवा 1.072 हैक्टियर (2.5 एकड़) भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया था। जमीन पर सीमेन्ट के पोल गाडकऱ, तार फैंसिंग कर अपने खेत में शामिल कर नेशनल हाईवे 12ए से गौर जमतरा के लिए जाने वाले रास्ते को बंद कर रखा था, जिसे जबलपुर पुलिस के द्वारा प्रशासन एवं नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए कब्जा मुक्त कराया गया है।
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुए कार्यवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपूर्वा किलेदार, तहसीलदार श्याम चंदेले, नायाब तहसीलदार सुरेश कुमार सोनी, थाना प्रभारी बरेला जितेन्द्र यादव, चौकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा, थाना खमरिया, रांझी,ग्वारीघाट के बल के साथ एवं नगर निगम के लक्ष्मण कोरी, ब्रजकिशोर तिवारी, राजू रैकवार अतिक्रमण दस्ता के साथ मौजूद थे।