जबलपुर

नदी से निकाल रहे थे रेत, तभी दिखा कुछ ऐसा कि मच गई भगदड़ – देखें वीडियो

नदी से निकाल रहे थे रेत, तभी दिखा कुछ ऐसा कि मच गई भगदड़ – देखें वीडियो

जबलपुरMay 21, 2018 / 04:07 pm

Lalit kostha

Sand Mafia In Mp Hindi News

जबलपुर। सिलौंडी चौकी में चौकी प्रभारी द्वारा खनन माफयाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर अवैध खनन करते आठ ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए। अलग अलग घाटों पर कार्यवाही कर आठ ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए । माफियाओं द्वारा खुले रूप से बेखोफ होकर अवैध उत्खनन करने पर यही लगता है कि माफियाओं और माइनिंग की मिलीभगत से रेत का अवैध खनन हो रहा है।

about- सिलौंडी चौकी की बड़ी कार्यवाही, चार दिन में आठ अवैध उत्खनन करते ट्रैक्टर ट्राली जप्त


पिछले एक महीने में माइनिंग द्वारा केवल एक ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गई थी उसके बाद किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग द्वारा चार दिन में आठ अवैध उत्खनन करते ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए गए है। सिलौंडी चौकी अन्तर्गत आने वाले दशरमन गांव के आस पास अनेकों घाटों में रैंप बना कर माफियाओं द्वारा दिन रात रेत का अवैध खनन किया जा रहा है जिससे शासन को लाखों रुपए का चूना लगा रहा है।

दशरमन गांव के तालाब घाट से
बिना नबर के दो ट्रैक्टर आयसर और स्वराज पकड़े, दशरमन गांव के महादेवी घाट से सुबह 9:30 बजे एमपी 20 एए 9431, लभेर नदी उन्नई घाट से ट्रैक्टर नंबर एमपी 20 एबी 2337 और एक बिना नंबर का ट्रैक्टर ट्राली सुबह 8 बजे पकड़ी। गोपालपुर गांव के दतला घाट से बिना नंबर का ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी। दशरमन गांव के महादेवी घाट से सुबह 8 बजे अवैध रूप से उत्खनन करते हुए दो ट्रैक्टर एमपी 20 एए 8984 और एमपी 20 एए 7965 को जब्त किया गया है।
पुलिस द्वारा प्रतिदिन कार्यवाही करने के बावजूद रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि माफिया अभी भी उत्खनन करने से बाज नहीं रहे इसका सीधा मतलब यही है कि या तो उत्खनन से माफियाओं को इतना मुनाफा हो रहा है कि अगर कभी गाड़ी पकड़ भी जाती है तो जुर्माना भरने से उन्हें कोई फर्क नही पड़ता या माफियाओं और माइनिंग विभाग की सांठ गांठ से दिन रात रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। कार्यवाही करने में चौकी प्रभारी रामेश्वर तिवारी, प्रधान आरक्षक विनोद आरक्षक सुरजीत और राजकुमार थे।

Home / Jabalpur / नदी से निकाल रहे थे रेत, तभी दिखा कुछ ऐसा कि मच गई भगदड़ – देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.