जबलपुरPublished: Mar 16, 2023 10:18:51 am
Lalit kostha
magic: मंच पर सजा इंद्रजाल, जादू देख दंग रह गए लोग - देखें वीडियो
जबलपुर. जादुई करतबों से संस्कारधानी की शाम सजी। मायाजाल का ऐसा रूप जादूगरों ने दिखाया, जिसमें हर कोई विज्ञान और कला के धागों में उलझ गया। बुधवार को शहीद स्मारक ऑडिटोरियम में जादू स्वाभिमान दिवस मनाया गया। इस दौरान जहां अलग -अलग शहरों से आए जादूगरों को सम्मानित किया गया, वहीं कला और साहित्य से जुड़े लोगों को अलंकृत किया गया।