scriptआंखों के सामने बह गया ‘लाल’ | drowning | Patrika News

आंखों के सामने बह गया ‘लाल’

locationजबलपुरPublished: Sep 13, 2016 12:40:00 am

Submitted by:

Abhishek ojha

मलारना डूंगर. पीलवा नदी गांव में सोमवार को बनास नदी में माता-पिता के साथ नहा रहा एक किशोर तेज प्रवाह में बह गया। सूचना पर प्रशासन व ग्रामीण तलाश में जुट गए, देर शाम तक किशोर का पता नहीं चला।

मलारना डूंगर. पीलवा नदी गांव में सोमवार को बनास नदी में माता-पिता के साथ नहा रहा एक किशोर तेज प्रवाह में बह गया। सूचना पर प्रशासन व ग्रामीण तलाश में जुट गए, देर शाम तक किशोर का पता नहीं चला।
पुलिस के अनुसार पीलवा नदी निवासी इरफान अपनी पत्नी व पुत्र तकबीर (10) के साथ दोपहर बनास नदी पर नहाने गया था। नहाते समय तकबीर गहरे पानी में जाने से बहाव में बह गया। इरफान उसे पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते वहपानी में ओझल हो गया। इरफान के शोर मचाने पर आस-पास के ग्रामीण मदद के एिल दौड़ पड़े। गांव से अन्य तैराक भी बुलावा लिए। करीब तीन दर्जन तैराक दोपहर दो बजे से ही बालक को नदी में तलाश रहे हैं। इधर सूचना तहसीलदार गौरी शंकर शर्मा व थाना प्रभारी किशोर सिंह भी मौके पर पहुंच गए।
लाल को बहता देख हुई बेसुध-

आंखों के सामने बेटे को बनास में बहता देख इरफान और उसकी पत्नी का कलेजा फट पड़ा। तकबीर के पानी में ओझल होने से मां बेसुध हो हो गई। इरफान भी बदहवास हो बेटे को बचाने का विलाप करता रहा। दर्जनों ग्रामीण नदी में कूद पड़े, लेकिन सफलता नहीं मिली।
खुशी बदली गम में

पीलवा नदी गांव में बनास नदी में दस वर्षीय तकबीर के बहने के बाद मानो ईद की खुशी गम में बदल गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में गमगीन माहौल है। हर कोई परिजनों को सांत्वना देने में लगा है। (निज संवाददाता)
सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा

सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से किशोर की तलाशी में जुट गए। एनडीआरएफ की मदद भी मांगी गई है। सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।

किशोर सिंह
थाना प्रभारी मलारना डूंगर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो