scriptमजदूरों के लिए खूब किए वादे, अब गंभीरता से निभाएं भी राजनीतिक दल | majdoor divas in hindi | Patrika News

मजदूरों के लिए खूब किए वादे, अब गंभीरता से निभाएं भी राजनीतिक दल

locationजबलपुरPublished: May 02, 2019 01:08:34 am

Submitted by:

Sanjay Umrey

मई दिवस पर रैली निकाली, सभा में वक्ताओं ने कहा

majdoor divas

majdoor divas

जबलपुर। हम मई दिवस ऐसे समय मना रहे हैं जब देश का आवाम और मजदूर नई सरकार चुनने जा रहा है। राजनीतिक दलों ने अपने घोषणा पत्रों में युवा, किसान, बेरोजगार और श्रमिकों के लिए राहत और रियायत के वायदे तो किए हैं लेकिन अब उन्हें संकल्प के साथ निभाने का वक्त है। हमें पुरानी पेंशन के लिए लंबी लड़ाई की जरुरत है।
यह बात एआइडीइएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन पाठक ने मजदूर दिवस पर कांचघर में आयोजित सभा में कही। इससे पहले एआईडीइएफ और हिन्द मजदूर सभा और अन्य टे्रड यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में बड़ा पत्थर रांझी से कांचघर चौक तक डिफेंस, रेलवे, बीड़ी वर्कर, ठेका श्रमिक, रिक्शा चालक आदि मजदूरों ने रैली निकाली। रैली को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक मिश्रा और रमेश मोहित सहित अन्य श्रमिक नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्रमिकों ने मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने कहा कि दिन प्रतिदिन अपने राजनीतिक लाभ के लिए राजनीतिक दलों द्वारा युवाओं को गुमराह किया जा रहा है जबकि वास्तविकता यह है कि युवाओं को रोजगार के लिए सरकार के पास कोई ठोस रणनीति नहीं है। हिंद मजदूर सभा के प्रदेश सचिव नेम सिंह ने कहा कि आज शिक्षा एवं अस्पताल माफि या पर सरकारों का कोई नियंत्रण नहीं है।
उनका कहना था कि देश का युवा एवं किसान आत्महत्या कर रहा है। इस मौके पर मिठाईलाल रजक, शरद बोरकर, गोपाल पाली, सुनील श्रीवास्तव, राकेश रंजन, राकेश जायसवाल, वीरेंद्र साहू, संजय उपाध्याय, दिलीप पटेल,संतोष सिंह, समाजवादी नेता गोविंद यादव, डॉ घनश्याम यादव, सुनील श्रीवास्तव, अमरीश सिंह, नितेश सिंह सहित अन्य श्रमिक नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
डीआरएम कार्यालय के सामने रेल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
मजदूर दिवस पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। कहा कि युवा रेल कर्मचारियों को न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) कतई मंजूर नहीं है, उन्हें पुरानी गारंटेड पेंशन स्कीम ही चाहिए, इसके लिए वे किसी भी हद तक संघर्ष कर सकते हैं। यूनियन के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया व मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने कहा कि एक जनवरी 2004 के बाद भर्ती रेल कर्मचारी नई पेंशन योजना में शामिल हैं, इन युवा रेलकर्मियों का भविष्य अंधकारमय है।
द्वारसभा में कर्मचारियों ने एनपीएस गो बैक के नारे लगाए एवं मजदूर दिवस पर आगे संघर्ष का संकल्प लिया। मनीष यादव, सुशांत नील शुक्ला व अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
जन जागरण अभियान
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने मुख्यालय कार्यालय में संगोष्ठी की। शहीदों को श्रृद्धांजलि दी। संघ के महामंत्री अशोक शर्मा, सचिव डीपी अग्रवाल, कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार, एसके वर्मा, सविता त्रिपाठी, केके साहू, राकेश सिंह, सुनील टेक चंदानी आदि उपस्थित थे।
डबलूसीआरइयू यूथ विंग व महिला विंग ने रेलवे अस्पताल में मरीजों को फल बांटे। चिकित्सा निदेशक डॉ. बीसी बारा, डॉ. सुयश शर्मा, डॉ. कमलेश कुमार, रंजना गुप्ता, नीलिमा जोसेफ, फार्मेसी अधिकारी विनोद कुमार राय, बीएन शुक्ला, निर्मल शर्मा, संतोष एस, अरविंद गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव, रत्नेश, दशरथ पासवान, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो