scriptअब स्वदेशी इंजन बढ़ाएगा धनुष तोप की ताकत, सेना करेगी ट्रायल | make in india based powerful dhanush canon to destroy pakistan terror | Patrika News

अब स्वदेशी इंजन बढ़ाएगा धनुष तोप की ताकत, सेना करेगी ट्रायल

locationजबलपुरPublished: Jun 23, 2019 11:52:52 pm

Submitted by:

abhishek dixit

अब स्वदेशी इंजन बढ़ाएगा धनुष तोप की ताकत, सेना करेगी ट्रायल

Dhanush,Dhanush latest news,make in india,make in india campaign,dhanush Cannon,Dhanush Gun,dhanush cannon testing in ladakh,qualities of dhanush cannon

Dhanush,Dhanush latest news,make in india,make in india campaign,dhanush Cannon,Dhanush Gun,dhanush cannon testing in ladakh,qualities of dhanush cannon

जबलपुर. धनुष तोप में लगाए गए ज्यादा शक्तिशाली स्वदेशी इंजन की क्षमताओं का परीक्षण सेना की इकाई गुणता आश्वासन (क्वालिटी एश्योरेंस) विभाग करेगा। अभी गन कैरिज फैक्ट्री इसका इंटरनल ट्रायल करवा रही है। कुछ समय पहले सिक्किम में एक तोप में इसे लगाकर भेजा गया था। अब उपयोगकर्ता इस काम को अंजाम देगा। यदि उसमें सफलता मिली, तो देश में बनने वाले इंजन की सप्लाई धनुष तोप के लिए की जाएगी।

तीन टन से ज्यादा वजन और 38 किमी की दूरी तक निशाना साधने वाली इस तोप के लिए शक्तिशाली इंजन की जरूरत होती है। वर्तमान में करीब 50 हार्सपावर का इंजन लगाया गया है। लेकिन, देश में एक अमेरिकन कंपनी ने 60 हार्सपावर का इंजन तैयार किया है। इसे एक तोप में लगाकर परीक्षण किया जा रहा है। अब सेना इसे अपने मापदंडों पर खरा देखना चाहती है। इसलिए उस इंजन वाली तोप का परीक्षण किया जाएगा।

यह होगा फायदा
जीसीएफ में तैयार देश की सबसे शक्तिशाली 155 एमएम 45 कैलीबर धनुष तोप में ज्यादा क्षमता वाला इंजन लगने से इसके संचालन की गति बढ़ जाएगी। इसका बैरल घुमाना आसान होगा। नया इंजन है, इसलिए इसमें भारत स्टैंडर्ड के मानकों का भी ध्यान रखा गया है, जो पर्यावरण के लिहाज से बेहतर होता। अभी इसमें बोफोर्स का इंजन लगा है। मौजूदा समय में करीब 80 फीसदी कलपुर्जे स्वदेशी लगे हैं। इंजन भी बदलता है, तो यह प्रतिशत 90 हो जाएगा।

धनुष तोप में देश में बने इंजन को लगाकर ट्रायल किया जा रहा है। यह प्रक्रिया पूरी भी हो चुकी है, केवल रिपोर्ट आनी है। इसके बाद सेना भी नए इंजन लगे तोप का ट्रायल करेगी।
प्रशांत प्रसन्ना, जनसम्पर्क अधिकारी, जीसीएफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो