जबलपुर के पोलिंग बूथ में एक युवक काफी देर से बिना वजह इधर उधर घूमता दिख रहा था। इस बीच पुलिस ने उसे देखकर बाहर जाने की अपील की। काफी देर पुलिस की समझाइश के बावजूद भी जब युवक पोलिंग बूथ से बाहर जाने के लिए नहीं तैयार हुआ तो पुलिस वाले उसे पकड़कर बाहर करने की कोशिश करने लगे। इस दौरान युवक द्वारा पुलिस को गाली बकना शुरू कर दी। इसके बाद कई पुलिसकर्मियों में से एक पुलिसकर्मी ने उसे सबक सिखाने के लिए थप्पड़ मारते हुए मतदान केंद्र परिसर से बाहर कर दिया।
यह भी पढ़ें- महिला को सांप ने डंसा तो इलाज के बजाय अस्पताल के गेट पर शुरु हुई झाड़फूक, हालत बिगड़ी तो भाग निकला तांत्रिक
वीडियो में दिखा, पुलिसकर्मी ने थप्पड़ मारकर युवक को मतदान परिसर से किया बाहर
आपको बता दें कि, ये मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित हनुमान ताल थाना इलाके काहै. जबलपुर के टक्कर ग्राम स्थित एक पोलिंग बूथ में ये सीन हुआ। वीडियों में साफ दिखाई दिया कि, किस तरह से एक युवक की पुलिस वाले थप्पड़ मारा और पुलिस की पूरी फौज मिलकर युवक को बाहर निकालती नजर आई।
यह भी पढ़ें- शहर सरकार चुनने का उत्साह : कहीं 111 तो कहीं 98 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान
पुलिस की समझाइश नहीं मान रहा था युवक
दरअसल, युवक मतदान केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में मोटरसाइकिल लेकर घुस आया था, पुलिस ने उसे गलती का अहसास कराते हुए कई बार समझाइश देने का प्रयास किया। आखिरकार जब वो नहीं माना तो पुलिस को बल का इस्तेमाल करते हुए उसे जबरन भगाना पड़ा।