scriptमानसून वेकेशन: अमरकंटक और पचमढ़ी के लिए 33 फीसदी बुकिंग | mansoon trip booking. | Patrika News

मानसून वेकेशन: अमरकंटक और पचमढ़ी के लिए 33 फीसदी बुकिंग

locationजबलपुरPublished: Jul 05, 2022 05:33:09 pm

Submitted by:

neha sen

वेकेशन प्लानिंग- मानसून में छुट्टियां बिताने के लिए लोगाें में दिख रहा उत्साह

05_plus_mansoon_story1.jpg
मानसून में भी अब वेकेशन मनाने लोग निकल रहे हैं। कोरोना काल के दौरान लोगों ने वेकेशन के हर मौके को छोड़ा है, लेकिन अब िस्थति सामान्य होने के बाद लोग वेकेशन के हर पल को एंजॉय करने टि्रप प्लान कर रहे हैं। मानसून वेकेशन के लिए मप्र टूरिज्म और लोकल टूर एंजेसीज द्वारा काम किया जा रहा है। इसके लिए जहां उन्हें अट्रैक्टिव ऑफर्स दिए जा रहे हैं, वहीं मानसून स्पेशल पैकेज भी तैयार किए गए हैं। असर यह है कि अमरकंटक, पचमढ़ी, उज्जैन, भोपाल और इंदौर एवं आसपास की जगहों के लिए शहर से 33 फीसदी लोगाें ने वेकेशन की बुकिंग करवाई है।लोगों को अब घूमने के मौके चाहिए
टूर एंड ट्रेवलिंग कम्पनी के अमित नामदेव ने बताया कि कोरोना काल ने लोगों को घरों में कैद रखा। अब दो सालों के बाद िस्थति सामान्य होने पर लोग अलग-अलग जगहों में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगस्त में ही लोगों के पास 8 से 9 दिन के वेकेशन का समय रहेगा। रक्षाबंधन के बाद स्वतंत्रता दिवस तक के लिए लोगों ने अलग-अलग जगहों की बुकिंग करवाई है।
प्रदेश स्तर पर अधिक बुकिंग

लोगों ने प्रदेश स्तर पर छुट्टियां बिताने की अधिक बुकिंग की है। इसमें पचमढ़ी, अमरकंटक, भोपाल और आसपास के क्षेत्र, हनुवंतिया टापू, मांडू, ग्वालियर, ओरछा, खजुराहों की बुकिंग करवाई गई है।देश के टॉप डेस्टिनेशन
प्रदेश स्तर पर अधिक बुकिंग

लोगों ने प्रदेश स्तर पर छुट्टियां बिताने की अधिक बुकिंग की है। इसमें पचमढ़ी, अमरकंटक, भोपाल और आसपास के क्षेत्र, हनुवंतिया टापू, मांडू, ग्वालियर, ओरछा, खजुराहों की बुकिंग करवाई गई है।देश के टॉप डेस्टिनेशन
– केरल- पुरी

– जयपुर- मदुरयै

– शिमलाप्रदेश के टॉप डेस्टिनेशन

– पचमढ़ी- ओरछा

– ग्वालियर- मांडू

– खजुराहों- अमरकंटक

– ओरछा- उज्जैन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो