जबलपुर

मंत्र उच्चारण, कोरोना मुक्ति की प्रार्थना के साथ लगे टीके

स्वामी राघव देवाचार्य ने किया वैक्सीन शिविर का शुभारंभ , यह भी एक तरह का दूसरों के जीवन बचाने का प्रयास, 507 लोगा का नि:शुल्क टीकाकरण किया

जबलपुरJul 08, 2021 / 11:43 pm

Mayank Kumar Sahu

Mantra pronunciation, vaccines with prayer for corona liberation

जबलपुर।
देश को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने के साथ वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ जगदगुरु सुखनंदाचार्य राघव देवाचार्य द्वारा वैक्सीन शिविर का शुभारंभ किया गया। विजयाश्री आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल तथा विजयाश्री एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 507 लोगा का नि:शुल्क टीकाकरण किया गया। संस्था के चेयरमैन राजेश स्थापक एवं डीन प्राचार्य डॉ.केशंकर राव द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर टीकाकरण प्रारंभ किया गया। स्वामी राघव देवाचार्य ने बीमारी से बचाने के लिए सभी के सहयोग की सराहना करते हुए बीमारी पर शीघ्र विजय की कामना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास सभी शिक्षण संस्थानों को करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो सके और मानव जीवन की रक्षा की जा सके। यह भी एक तरह का दूसरों के जीवन बचाने का प्रयास है। स्थापक द्वारा तीसरी लहर से बचने के लिए मास्क देकर परिवार के सभी सदस्यों को टीकाकरण कराने की अपील की। टीकाकरण अधिकारी डॉ.एसएस दाहिया के निर्देशन में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग से जयश्री नायर, भारती सोनी, सुमित विश्वकर्मा, आर्युवेद कॉलेज के छात्र, नर्सिंग स्टाफ़ डॉक्टर, प्राध्यापक आदि उपस्थित रहे।

जिले में 4 नई ग्राम पंचायतें सौ फीसदी हुई

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु ग्रामीण स्तर पर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के दौरान जिले की 4 नई ग्राम पंचायतें भी बुधवार को सौ फीसदी वैक्सीनेशन की श्रेणी में शामिल हो गई हैं। इस तरह इन्हें मिलाकर जिले में अब तक 38 पंचायतें इस श्रेणी में आ गई है जो कि प्रदेश में सर्वाधिक बताई जाती हैं। जबलपुर जिले की कुल 516 ग्राम पंचायतों में 18 प्लस एवं 45 प्लस के सभी पात्र लोगों को अभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है। 8 जुलाई को 4 नई पंचायतें में सिहोरा जनपद के अंतर्गत ढकरवाह, मढ़ाबंजर, कछपुरा ग्राम पंचायत एवं मझौली जनपद पंचायत के अंतर्गत दर्शनी ग्राम पंचायत भी इस श्रेणी में शामिल हो गई।

 

Home / Jabalpur / मंत्र उच्चारण, कोरोना मुक्ति की प्रार्थना के साथ लगे टीके

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.