scriptcorona कोरोना के चलते कई रूट की ट्रेने रद्द, 80 प्रतिशत गिरा प्लेटफॉम टिकट बिक्री का ग्राफ | Many routes of trains canceled due to Corona | Patrika News

corona कोरोना के चलते कई रूट की ट्रेने रद्द, 80 प्रतिशत गिरा प्लेटफॉम टिकट बिक्री का ग्राफ

locationजबलपुरPublished: Mar 18, 2020 07:43:16 pm

Submitted by:

virendra rajak

अधिकतर स्पेशल ट्रेनों को किया गया रद्द

train.png

इस रूट की कई ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले, शॉर्ट टर्मिनेट भी हुईं ट्रेनें

जबलपुर, कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पश्चिम मध्य रेलवे ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों से शुरू और टर्मिनेट होने वाली 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रद्द की गई ट्रेनों में अधिकतर ट्रेने साप्ताहिक ट्रेने हैं। वहीं तीन जोड़ी नियमित टे्रने है। जानकारों की माने तो ट्रेन में यात्रियों की भीड़ के चलते संक्रमण का खतरा अधिक है, इसके चलते रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया गया।
प्लेटफार्म बिक्री का गिरा ग्राफ
जानकारी के अनुसार प्रतिदिन जहां जबलपुर रेलवे स्टेशन से आठ सौ औसतन प्लेटफार्म टिकट की बिक्री होती थी, वह बुधवार को घटकर 230 तक पहुंच गई। इसके पीछे की मुख्य वजह प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य 50 रुपए होना है।
नहीं रद्द की परीक्षाएं
रेलवे द्वारा सहायक परिचालन प्रबंधक और सहायक वाणिज्य प्रबंधक की परीक्षाएं 22 मार्च और 05 अप्रेल को कराई जा रही है। जबकि रेलवे यूनियनों ने दोनों परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की है। यह भी कहा कि है परीक्षाओं में अन्य प्रदेशों के रेलवेकर्मी आएंगें, इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। इसके बावजूद परीक्षाएं रद्द नहीं की गई।, जबकि परीक्षा लेने वाले कार्मिक विभाग ने सहायक कार्मिक अधिकारी की परीक्षा रद्द कर दी है।
यह ट्रेने रद्द
गाड़ी संख्या-गाड़ी का नाम-कब से कब तक
02198-जबलपुर-कोयंबटूर स्पेशल- 21 से 28 मार्च
02197- कोयंबटूर-जबलपुर स्पेशल- 23 से 30 मार्च
02195- रीवा-भोपाल स्पेशल- 21 से 28 मार्च
02196- भोपाल-रीवा स्पेशल-21 से 28 मार्च
01709- जबलपुर-अटारी स्पेशल- 21 से 28 मार्च
01710- अटारी-जबलपुर स्पेशल- 22 से 29 मार्च
01707-जबलपुर-अटारी स्पेशल- 24 से 31 मार्च
01708- अटारी-जबलपुर स्पेशल- 25 मार्च से 01 अप्रेल
01706- जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल- 26 मार्च
01705- बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल- 28 मार्च
01704- जबलपुर-तिरुनेलवेली स्पेशल- 26 मार्च
01703-तिरुनेलवेली-जबलपुर स्पेशल-28 मार्च
01701- जबलपुर-हरिद्वार स्पेशल-25 मार्च
01702- हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल- 26 मार्च
01664- हबीबगंज-धारवाड़ स्पेशल- 27 मार्च
01663- धारवाड़-हबीबगंज स्पेशल- 28 मार्च
01656- जबलपुर-पुणे स्पेशल- 23 से 30 मार्च
01655- पुणे-जबलपुर स्पेशल- 24 से 31 मार्च
12192- जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम एक्स- 19 से 30 मार्च
12191- निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्स- 20 से 31 मार्च
22135- नागपुर-रीवा एक्सप्रेस- 25 मार्च
22136- रीवा-नागपुर एक्सप्रेस- 25 मार्च
09809- कोटा-निजामुद्दीन स्पेशल- 18 से 31 मार्च
09810- निजामुद्दीन-कोटा स्पेशल- 19 मार्च से 01 अप्रेल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो