script

एमपी के इस शहर में मिनी मरीन ड्राइव, रात में लंदन जैसा नजारा

locationजबलपुरPublished: Nov 13, 2017 08:09:41 am

Submitted by:

deepak deewan

जबलपुर के गुलौआ ताल में जल्द दिखेगा मिनी मरीन ड्राइव, राइटटाउन स्टेडियम के पाथवे से अधिक लम्बा होगा यहां का पाथवे

marine-drive-mumbai in jabalpur

marine-drive-mumbai in jabalpur

जबलपुर। जबलपुर में जल्द ही मुंबई के मरीन ड्राइव जैसा नजारा दिखेगा। इतना ही यहां की रात भी लंदन जैसी रौनक होने जा रही है। शहर के सौंदर्यीकरण के लिए चल रहीं योजनाओं के पूरा होते ही ऐसी तस्वीर नजर आने लगेगी। यहां म्यूजिकल फाउंटेन, ओपन थियेटर, हरियाली, लाइटिंग आकर्षक होगी।

गुलौआ ताल का पाथवे होगा आकर्षक
संजीवनी नगर गढ़ा में तैयार हो रहे गुलौआ ताल का पाथवे आकर्षक होगा। हरियाली और बीच तालाब में वोटिंग पर्यटकों को लुभाएगी। मार्निंग और ईवनिंग वॉक के लिए पॉथवे मददगार होगा। ९ एकड़ तालाब के चारों ओर बना पॉथवे मरीन ड्राइव जैसा लुत्फ देगा, वहीं यहां म्यूजिकल फाउंटेन, ओपन थियेटर, हरियाली, लाइटिंग आकर्षक होगी। फरवरी तक सौंदर्यीकरण की समय सीमा तय की गई है। इस पाथवे की लंबाई ७५० मीटर होगी, जबकि राइटटाउन स्टेडियम के पॉथवे की लंबाई ४०० मीटर है। गुलौआ ताल पहले नगर निगम द्वारा विकसित किया जा रहा था, लेकिन विस्तृत क्षेत्र और बजट की कमी के चलते इसे स्मार्ट सिटी योजना में शामिल किया गया।

दिन में हरियाली, रात में आकर्षक लाइटिंग

पॉथवे बन चुका है, इसके दोनों ओर लाइटिंग एक माह में की जा सकेगी। किनारे आकर्षक रैलिंग लगभग लग चुकी है। तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन लगाया जा रहा है।

फूडकोर्ट आएगा ब्रिज के नीचे-

यहां कैफेटेरिया, फूड कोर्ट निर्माण किया जाएगा। यह कछपुरा आेवरब्रिज के नीचे वाले स्थान पर प्रस्तावित है। योजना प्रभारी आरके गोस्वामी का कहना है कि समीप ही चौपाटी निर्माण भी होगा, ताकि लोगों को मनोरंजक माहौल मिल सके। नगर निगम आयुक्त वेदप्रकाश बताते हैं कि भंवरताल उद्यान के बाद गुलौआ ताल अब एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगा। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इसका निर्माण किया जा रहा है। निगम की यह महत्वपूर्ण योजना है, जिस पर बराबर नजर रखी जा रही है।
यह हो चुके कार्य
– तालाब के चारों ओर चाहरदीवारी
– फुटपाथ निर्माण
– स्लोव पिंचिंग का काम
– टापू का निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो