scriptdiwali 2017- इस शहर से खरीददारी पर डबल फायदे, दुकानदार स्पेशल ऑफर के साथ दे रहे भारी छूट | Market Strategy Discount Scheme After Offer | Patrika News

diwali 2017- इस शहर से खरीददारी पर डबल फायदे, दुकानदार स्पेशल ऑफर के साथ दे रहे भारी छूट

locationजबलपुरPublished: Oct 04, 2017 08:38:45 am

Submitted by:

deepankar roy

मार्केट स्ट्रेटजी, मोबाइल, ई वॉलेट या कार्ड पेमेंट के जरिए ऑफर का बढ़ा चलन

Market Strategy Discount Scheme After Offer,Vijay 60 first look out on Diwali,Robot 2 Diwali release,Diwali,Diwali 2018,diwali shopping,Diwali decoration ideas,Diwali Discount,Diwali discount on TV,diwali shopping festival,Diwali Discount offer,online diwali shopping,Diwali 2017,diwali shopping offers,Diwali Discount sale,unique diwali decoration ideas for home,diwali discount laptop,

Market Strategy Discount Scheme After Offer

जबलपुर। दीपावली के त्योहार को लेकर मार्केट में कई तरह के ऑफर्स चलाए जाते हैं और कस्टमर भी हर साल दिवाली में मिलने वाले स्पेशल ऑफर्स का इंतजार करते हैं। लेकिन इस बार शहर में खरीददारी करने पर लोगों को डबल फायदे मिल रहे है। अधिक से अधिक ग्राहकों को लुभाने के लिए इस बार मार्केट में ऐसा माहौलं देखने को मिल रहा है, जहां कई नए तरीके के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है, वैसे-वैसे ऑफर्स के तरीके भी बदल रहे हैं। अब फ्लैट डिस्काउंट या फ्री चीजों का कान्सेप्ट कम हो गया है। अब ऑफर्स के नए रूप देखने मिल रहे हैं
ये ऑफर सबसे अधिक चलन में है
शहर के शोरूम सहित बड़ी दुकानें और मॉल में नए तरीके के ऑफर्स मुहैया करवाए जा रहे हैं। इन दिनों विशेष तरह की स्कीम मार्केट में चल रही है। ऑफर के बाद भी आप मोबाइल, ई वॉलेट या कार्ड पेमेंट के जरिए भी ऑफर पाने के बाद भी डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं। यह स्कीम सबसे अधिक चलन में है। इनमें नंबर वाले ऑफर का ट्रेंड जोरों पर चल रहा है, जिनका वेट सभी लोग करते हैं। आइए जानते हैं मार्केट में स्पेशल दिवाली को लेकर किस तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
डेबिट कार्ड से पेमेंट फायदेमंद
डेबिट कार्ड से पेमेंट फायदेमंद साबित हो रही है, क्योंकि कई शो रूम और मॉल का टायअप बड़ी कम्पनीज से है। पेमेंट में सात से आठ परसेंट का कैशबैक हो जाता है। एक लिमिटेड अमाउंट की खरीदी पर स्पेशल डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही फ्लैट डिस्काउंट के ऑफर भी चलाए जा रहे हैं, जो कि ऑफलाइन मार्केट में शुरू हो चुके हैं।
इस तरह के ऑफर्स
एक पर्टिकुलर अमाउंट की खरीदारी पर कुछ परसेंट का कैशबैक
एप से पेमेंट करने पर कैशबैक की सुविधा
कार्ड इशू कर पॉइंट्स देने की सुविधा, जिससे कि बाद में इसका लाभ मिल सके।
गिफ्ट वाउचर दिए जा रहे हैं।
लकी ड्रॉ का ऑफर चलाया जा रहा है।
फ्लैट डिस्काउंट टें्रड में है।
हर ग्राहक के लिए अलग-अलग ऑफर दिए जा रहे हैं।
कॉम्बो पैक में कुछ परसेंट डिस्काउंट
हर महीने कुछ मनी आपके ई-वॉलेट में दिए जा रहे हैं।
ऑफर्स के बीच खरीददारी में इन तीन बातों को जरूर याद रखें
1. ऑफर्स के बावजूद भी केवल उन्हीं चीजों की शॉपिंग करें, जिनकी जरूरत हो। अनावश्यक चीजें खरीदकर बजट न बढ़ाएं।
2. ऑफर्स के कारण कभी-कभी वस्तु की गुणवत्ता में कमी कर दी जाती है। सामान खरीदते वक्त इन बातों का विशेष ध्यान रखें।
3. एक्सपायरी डेट का विशेष ध्यान दें। सेल के फेर में बैक डेट का सामान भी दे दिया जाता है।
सिटी मॉल्स, बड़े शो रूम में चेन शॉप्स में ऑफर
10-40 प्रतिशत फ्लैट डिस्काउंट
07-10 तक कैशबैक डेबिट कार्ड से पेमेंट में
5,000 से अधिक की खरीदी पर कुछ प्रतिशत डिस्काउंट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो