जबलपुर

आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने 20 जाबांजों को किया सम्मानित

सेना की मध्य कमान का अलंकरण समारोह

जबलपुरFeb 27, 2021 / 01:01 pm

Ajay Chaturvedi

जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुल के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा। आज देश की सुरक्षा में तैनात वीर भारतीय जवानों को सम्मानित जो किया गया। और इसका साक्षी बना जबलपुर। छावनी स्थित ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर के प्रतिष्ठित कर्नल होशियार सिंह, पीवीसी परेड ग्राउंड में आयोजित सम्मान समारोह में मध्य कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने 20 जाबांजों को उनकी शौर्य और वीरता के लिए सेना पदक “वीरता” से अलंकृत कर विजेताओं को सम्मानित किया।
इन जवानों का हुआ सम्मान

लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार भारद्वाज, मेजर विनायक विजय, मेजर आशुतोष तोमर, मेजर निलव सुरेंद्र, मेजर भानु प्रताप सिंह, मेजर अजय कुमार, कैप्टन पीयूष शर्मा, कैप्टन रंजीत कुमार, कैप्टन सिद्धार्थ दास, कैप्टन रमन तिवारी, हवलदार पवन, हवलदार (अब नायब सूबेदार) हरिबीर सिंह, हवलदार (अब नायब सूबेदार) सुनील सिंह, हवलदार लल्तानल्ज़ोवा, लांस हवलदार (अब हवलदार) सुमित सिंह, नायक रवि रंजन सिंह (मरणोपरांत), नायक समय लाल सिंह, नायक सुरेंद्र यादव, सिपाही रोहित कुमार यादव (मरणोपरांत), पैराट्रूपर हरि वियापक।
शानदार परेड का दृश्य
इससे पहले अलंकरण समारोह की शुरुआत परेड की सलामी के साथ हुई। ग्रेनेडियर रेजिमेंटल सेंटर, जम्मू एंड कश्मीर राइफल रेजिमेंटल सेंटर और कॉर्प्स ऑफ सिग्नल के जवानों ने परेड के जरिये आर्मी कमांडर को सलामी दी। इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने दो मरणोपरांत सेना पदक (वीरता) सहित 20 वीरता पदक प्रदान किए। इसके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने 11 अन्य विशिष्ट सेवाओ के लिए पदक और पेशेवर उत्कृष्टता के लिए 15 सेना इकाइयों को इकाई प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए। इस मौके पर पुरस्कार पाने वालों जवानों के अलावा सेना के वरिष्ठ अधिकारी, जिले के पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Home / Jabalpur / आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन ने 20 जाबांजों को किया सम्मानित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.