जबलपुर

मास्टर प्लान 2022: 2.5 लाख भवनों का हुआ सेटेलाइट फुट प्रिंट सत्यापन, एक क्लिक पर होगा रिकॉर्ड

डिजिटल मास्टर प्लान : नए गांवों के सौ से ज्यादा दावे-आपत्तियों पर पहले दिन हुई सुनवाई

जबलपुरNov 26, 2021 / 10:55 am

Lalit kostha

Master Plan

जबलपुर। नगर के विकास का नया खाका खींचने के लिए मौजूदा निवेश क्षेत्र के सेटेलाइट से लिए गए ढाई लाख भवनों के फु ट प्रिंट का सत्यापन कर लिया गया है। जबलपुर का डिजिटल मास्टर प्लान प्लान बनाने के लिए अब फुट प्रिंट की मैपिंग की जा रही है। इसके साथ ही नए निवेश क्षेत्र में शामिल किए जा रहे 62 गांवों के भवनों के भी सेटेलाइट से फु ट प्रिंट लिए जाएंगे। इसके बाद सभी फु ट प्रिंट की समग्र मैपिंग की जाएगी। सूत्रों के अनुसार नगर का चौथा मास्टर प्लान पूरी तरह से डिजीटाइज होगा। यानी लैपटॉप पर एक क्लिक के साथ निवेश क्षेत्र के किसी भी भवन, नदी, तालाब, सडक़ व अन्य संपत्तियों की पूरी जानकारी स्क्रीन पर होगी, इस प्रकार नया मास्टर प्लान विकास कार्यों की प्लानिंग में बड़ा मददगार बनेगा। नगर में 1991 से लेकर अब तक लागू किए गए तीनों मास्टर प्लान मैनुअल थे।

117 दावा-आपत्तियों पर सुनवाई
निवेश क्षेत्र में जो 62 गांव शामिल किए जा रहे हैं उन पर आए दावे-आपत्तियों पर गुरुवार को सुनवाई की गई। पहले दिन सौ से ज्यादा मामलों में सुनवाई की गई। टीएनसीपी कार्यालय में संयुक्त संचालक आरके सिंह ने सुबह 11 से शाम 6 तक सुनवाई की। इस दौरान सुनवाई में पहुंचे 80 प्रतिशत लोगों ने अपनी जमीन का लैंड यूज आवासीय करने की मांग की। वर्तमान में इनका लैंड यूज कृषि है। इसी तरह से 20 प्रतिशत मामलों में गांव को निवेश क्षेत्र में शामिल न करने कहा गया।

 

IMAGE CREDIT: patrika

निवेश क्षेत्र में जिन 62 गांव को शामिल किया जाना है उन पर दो सौ से ज्यादा आपत्ति व सुझाव आए थे। उनमें से सौ से ज्यादा की सुनवाई पहले दिन की गई। बाकी की सुनवाई शुक्रवार को होगी। इसके बाद प्रस्ताव तैयार कर प्रदेश शासन को भेजा जाएगा। ये प्रिंट डिजिटल मास्टर प्लान में शामिल किए जाएंगे।
– आरके सिंह, संयुक्त संचालक, टीएनसीपी

अब तक लागू मास्टर प्लान की अवधि
1980-1991
पहला मास्टर प्लान
1998-2005
दूसरा मास्टर प्लान
2008-2021
तीसरा मास्टर प्लान

यह है स्थिति
– 2.50 लाख भवनों के फु ट प्रिंट लिए
– 62 गांवों के फु ट प्रिंट लिए जाएंगे
– 75 हजार से ज्यादा भवनों के फु ट प्रिंट लिए जाने का अनुमान
– 3 लाख से ज्यादा हो जाएंगे फु ट प्रिंट
– 109 गांव थे पहले निवेश क्षेत्र में
– 245 वर्ग किलोमीटर निवेश क्षेत्र था
– 62 नए गांव निवेश क्षेत्र में होंगे शामिल
– 171 गांव हो जाएंगे अब निवेश क्षेत्र में
– 210 आपत्ति व सुझाव आए थे नए निवेश क्षेत्र पर
– 117 मामलों पर हुई सुनवाई

Home / Jabalpur / मास्टर प्लान 2022: 2.5 लाख भवनों का हुआ सेटेलाइट फुट प्रिंट सत्यापन, एक क्लिक पर होगा रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.