जबलपुर

फिगर और ड्रेस पर ‘सर’ करते कमेंट, हैदराबाद की घटना के दिन ही मेडिकल कॉलेज की 13 लड़कियों ने SP से की शिकायत

खबर सामने आने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमिटी गठित की. पुलिस ने भी शुरू की कार्रवाई

जबलपुरDec 01, 2019 / 03:14 pm

Muneshwar Kumar


जबलपुर/ पता है आपको जिस हैदराबाद में गैंगरेप के एक महिला डॉक्टर की जलाकर हत्या की गई। उसी दिन मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित एक मेडिकल कॉलेज की तेरह लड़कियां एसपी के यहां शिकायत करने पहुंचीं। लड़कियां यह शिकायत क्लासरूम में मौजूद एक भेड़िए के खिलाफ गई थी। पता है कौन है वो, वह उसी कॉलेज का अस्टिटेंट प्रोफेसर (डेमोस्ट्रेटर) है जो लड़कियों के फिगर और ड्रेस पर कमेंट करता है।

जरा सोचिए जब क्लारूम में ही लड़कियों को जब इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ रहा है तो फिर वह बाहर कैसे सुरक्षित रहेंगी। लड़कियों के आरोपों के अनुसार सहायक प्रोफेसर की हरकत सड़क छाप व्यक्ति जैसी है। वरना जिस गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है, क्या वह अपनी छात्रा के साथ इस तरह की हरकत करेगा। लड़कियों की शिकायत के बाद कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
IMAGE CREDIT: net
क्या है मामला
दरअसल, जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की छात्राओं के पहनावे और फिगर पर कॉलेज का ही सहायक प्रोफेसर अभद्र टिप्पणी करता था। कॉलेज की तेरह छात्राएं जिले के एसपी अमित कुमार सिंह के पास शिकायत लेकर पहुंचीं। लड़कियों ने आरोप लगाया कि विभाग में पदस्थ सहायक प्रोफेसर उनके पहनावे से लेकर शारीरिक बनावट तक पर कमेंट करते हैं। साथ ही वह धमकी देते हैं कि इंटर्नशिप में अड़ंगा लगाकर करियर को प्रभावित कर देंगे।

कार्रवाई नहीं हुई
छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन से इस मामले में शिकायत की गई। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। एसपी अमित सिंह ने इस मामले में गोरखपुर सीएसपी अमित तोलानी को जांच के निर्देश दिए हैं। लड़कियों ने कहा कि हमलोगों ने मेडिकल कॉलेज के एक विभाग से संचालित कोर्स की फाइनल परीक्षा 2019 में पास की थी। मई 2019 में इंटर्नशिप शुरू हुई। उसके बाद लगातार प्रोफेसर हमलोगों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।
Court Judgment/ बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में तीन साल की कैद

कॉलेज प्रशासन का शिकायत से इनकार
शुरुआत में तो लड़कियों के आरोपों पर कॉलेज के वरीय अधिकारी जानकारी नहीं होने की बात करते। उनका कहना था कि लड़कियों ने कॉलेज में कभी इस तरह की कोई शिकायत नहीं की है। वहीं, जबलपुर एसपी अमित सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने फिजियोथेरेपी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। प्रकरण की जांच सीएसपी गढ़ा को सौंपी है।
खुद लिया संज्ञान
खबरें सामने आने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने अब स्वंय ही इस पर संज्ञान लिया है। डीन डॉ पीके कसार के अऩुसार प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है। डेमोस्ट्रेटर को शोकॉज नोटिस जारी किया है। जांच रिपोर्ट के आधार आगे नियमानुसार कार्रवाई होगी।
molestation
IMAGE CREDIT: Patrika
पुलिस ने शुरू की जांच
तेरह लड़कियों के आरोप पर सीएसपी गढ़ा ने जांच शुरू कर दी है। एसपी कार्यालय से शनिवार को शिकायत पत्र गढ़ा पहुंचा। प्रकरण में वे सोमवार को छात्राओं का बयान दर्ज कराने के लिए मेडिकल प्रशासन को पत्र भेजेंगे। इस प्रकरण में आरोपी डेमोस्ट्रेटर को भी तलब किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक डेमोस्ट्रेटर पर पूर्व में भी छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लग चुके हैं। मदन महल स्थित निजी अस्पताल की एक नर्स भी उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुकी है। इस मामले की भी जानकारी ली जा रही है।

Home / Jabalpur / फिगर और ड्रेस पर ‘सर’ करते कमेंट, हैदराबाद की घटना के दिन ही मेडिकल कॉलेज की 13 लड़कियों ने SP से की शिकायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.