scriptप्रदेश की इस यूनिवर्सिटी में चल रहा है साठगांठ का गजब खेल, अब खुल रही पोल | medical university | Patrika News

प्रदेश की इस यूनिवर्सिटी में चल रहा है साठगांठ का गजब खेल, अब खुल रही पोल

locationजबलपुरPublished: Jun 21, 2021 08:50:51 pm

Submitted by:

reetesh pyasi

नियमों के विपरीत नर्सिंग में यूजी के बाद पीजी के नतीजे भी कर दिए जारी

medical University

medical University

जबलपुर। मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में नर्सिंग परीक्षाओं में बीएससी के बाद एमएससी में भी अनियमितता उजागर हुई है। मामला वर्ष 2018-19 के मान्यता एवं सम्बद्धता प्रकरणों में उलझे कॉलेजों से जुड़ा है। इसमें प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों को फायदा देने के लिए विवि ने नियमों को धता बता दिया। साठगांठ का खेल ऐसा चला कि परीक्षा विभाग ने निजी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के साथ मिलकर गुपचुप रिजल्ट की प्रक्रिया कर ली। एमएससी नर्सिंग में अनधिकृत प्रवेशित छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम पिछले सप्ताह घोषित कर दिए।
बिना मान्यता और सम्बद्धता के दिया था प्रवेश
सत्र 2018-19 में कुछ नर्सिंग कॉलेजों ने बिना मान्यता और सम्बद्धता के छात्र-छात्राओं को नर्सिंग के यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया था। इन कॉलेजों के प्रकरण पर विवि के तत्कालीन जिम्मेदार अधिकारियों ने लचीला रुख अपनाया। सम्बद्धता नहीं होने के बावजूद कुछ निजी कॉलेज के संचालकों की मिलीभगत से कोरोना काल की आड़ में नर्सिंग के स्नातक कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए। अनियमितता पर कार्रवाई नहीं होने से आगे भी गड़बड़ बढ़ती गई। कानूनी पेचीदगी में उलझे प्रकरणों को नजरअंदाज करके एमएससी नर्सिंग के परिणाम भी जारी कर दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो